रेवाड़ी के ब्रास मार्केट में युवक को गाय ने फफेड़ा, चीखता- चिल्लाता रहा; बचाने आया तो उसे भी दिखाई आंख

रेवाड़ी | हरियाणा के रेवाड़ी शहर में गायों के झुंड ने एक बाइक चालक पर जानलेवा हमला कर दिया. करीब 10 मिनट तक उसे पैरों से कुचला. गोवंश के हमले का शिकार युवक चिल्लाता रहा. आवाज सुनकर आसपास के लोग उसे बचाने आए तो गाय ने दूसरे व्यक्तियों पर हमला कर दिया. इस घटना का एक सीसीटीवी (CCTV) वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मवेशियों का झुंड हमला करता साफ नजर आ रहा है. आप यह वीडियो सोशल मीडिया पर आसानी से देख सकते हैं.

CCTV

भाड़ावास रोड से ब्रास मार्किट जा रहा था युवक

ब्रास मार्केट में हुई घटना का यह वीडियो खाली पड़ी जमीन का है. भाड़ावास रोड से आने वाले रास्ते पर पीतल मार्केट की काफी जगह खाली पड़ी है. यहां आसपास के लोग कूड़ा फेंकते हैं. शनिवार को एक व्यक्ति बाइक पर शार्टकट के चक्कर में भाड़ावास रोड से ब्रास मार्केट आ रहा था. रास्ते में गाय- बैलों का एक झुण्ड बैठा हुआ था जो बचाने आया उस पर भी हमला कर दिया. इससे पहले कि ये शख्स कुछ समझ पाता, एक बेसहारा गाय ने उस पर हमला कर दिया. इसी बीच दूसरी गाय भी उसे मारने लगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

दोनों गायों ने बाइक सवार को नीचे गिरा दिया और फिर अपने पैरों से उसे बुरी तरह कुचल दिया. दोनों उसे काफी दूर तक घसीटते हुए गोवंश को ले गए. इस दौरान युवक रोता रहा. जब कुछ युवक युवक को बचाने पहुंचे तो एक युवक पर गोवंश ने हमला कर दिया. इसी बीच कुछ अन्य गायें भी हमला करने के लिए दौड़ीं लेकिन लोगों की भीड़ बढ़ने पर लाठियों की मदद से गायों को खदेड़ा गया.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

घटना सीसीटीवी में कैद हो गई

गाय के हमले की यह घटना पास की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. युवक की जान तो बच गई लेकिन गोवंश के हमले में वह बुरी तरह घायल हो गया. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीसीटीवी (CCTV) में साफ दिख रहा है कि कैसे मवेशी उस पर हमला कर रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

आपको बता दें कि कई साल पहले प्रशासन और नगर परिषद ने रेवाड़ी शहर को कैटल फ्री घोषित कर दिया था लेकिन जमीनी स्थिति यह है कि शहर की कोई ऐसी सड़क नहीं है, जहां बीच सड़क पर मवेशी घूमते नजर नहीं आते हों.

कई बार घट चुकी हैं ऐसी घटनाएं

गौवंश के कारण कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं. कुछ साल पहले ठठेरा चौक पर एक सांड ने फोटोग्राफर डॉली को मार डाला था. इसके बाद, जब मामला गरमाया तो गोवंश को पकड़ने के लिए टेंडर निकाला गया. इस टेंडर पर हर साल लाखों रुपये खर्च किये जा रहे हैं लेकिन आज भी मवेशी सड़कों पर घूम रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit