हरियाणा में अब 9वीं के विद्यार्थियों को पढ़ाए जाएंगे 6 विषय; संस्कृत, पंजाबी व उर्दू में से चुनना होगा एक

रेवाड़ी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) से मान्यता प्राप्त स्कूलों में इसी सत्र से नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों को पांच की जगह छह विषय पढ़ाएं जाएंगे. इसके लिए शिक्षा बोर्ड ने तैयारियां कर ली हैं. पहले स्कूलों में पांच विषय पढ़ाए जाते थे लेकिन इस सत्र ने इन पांच विषयों को बढ़ाकर छ करने की योजना बनाई है.

SCHOOL STUDENT

जिला गणित विशेषज्ञ डॉ. अशोक कुमार नामवाल ने बताया कि इन विषयों में तीन भाषाई विषय अनिवार्य कर दिए गए हैं. अंग्रेजी व हिंदी के बाद अब तीसरे भाषाई विषय के तौर पर संस्कृत, पंजाबी और उर्दू में से विद्यार्थी किसी एक विषय को चुन सकते हैं. हरियाणा बोर्ड के नए निर्देशों के बाद अब शिक्षा विभाग भी स्कूलों में पीरियड की व्यवस्था बनाने में जुटा हैं.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

नौंवी के बाद 11वीं तथा 12वीं में भी लागू होगा निर्देश: वीपी यादव

बोर्ड के चेयरमैन डॉ. वीपी यादव ने बताया कि अगले साल से दसवीं फिर ग्यारहवीं और उसके बाद बारहवीं में नौवीं की तरह 6 विषय अनिवार्य कर दिए जाएंगे. हिंदी में फेल होने पर संस्कृत विषय के अंकों के आधार पर विद्यार्थी पास हो सकेगा. विशेषज्ञों का मानना है कि 90 फीसदी विद्यार्थी संस्कृत चुनेंगे.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

कई वर्षों से उठ रही मांग

डीएमस डॉ. नामवाल ने बताया कि हरियाणा में शिक्षा के क्षेत्र में संस्कृत को बढ़ावा देने की मांग वर्षों से उठ रही है. इस बारे में अनेक सम्मेलन हो चुके हैं. भारत ही नहीं, 40 देशों के 254 विश्वविद्यालय में संस्कृत को पढ़ाया जा रहा है. संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है. इसे बढ़ावा देना बहुत शानदार बात है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

संस्कृत में लिखे ग्रंथ पढ़ सकेंगे हरियाणा के विद्यार्थी

संस्कृत भाषा के वैदिक रूप में सभी वेदों की संहिताएं, ब्राह्मण, आरण्यक तथा उपनिषद् ग्रन्थ लिखे गए हैं. हरियाणा के विद्यार्थी भी अब संस्कृत पढकर इन ग्रथों की समझ हासिल कर सकेंगे. जिससे उनका कौशल भी विकसित होगा और विद्यार्थी इनके अलावा भी कई अन्य ग्रंथों व पुराणों को पढ़ सकेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit