रेवाड़ी: त्योहारी सीजन को देखते हुए 9 जोड़ी ट्रेनों में बढ़ाए कोच, पढ़ें ट्रेनों की सूची

रेवाड़ी | त्योहारी सीजन के कारण ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने हरियाणा से होकर चलने वाली 9 जोड़ी ट्रेनों में विभिन्न श्रेणियों के कोचों की संख्या में अस्थायी बढ़ोतरी की है. इनमें रेवाडी होकर चलने वाली 7 लंबी दूरी की ट्रेनें भी शामिल हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक, हर साल दिवाली और छठ पूजा के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है. ऐसे में यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए ट्रेनों में अतिरिक्त कोच बढ़ाए गए हैं.

Railway Station

ये है ट्रेनों की लिस्ट

गाड़ी संख्या 22471/ 22472, बीकानेर- दिल्ली सराय- बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 31 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक एवं दिल्ली सराय से 2 नवम्बर तक 2 द्वितीय शयनयान एवं 1 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की बेटी पूजा ने बहरीन में बढ़ाया हिंदुस्तान का गौरव, बोकिया चैलेंजर सीरीज में जीता सिल्वर और कांस्य पदक

गाड़ी संख्या 20473/ 20474, दिल्ली सराय- उदयपुर सिटी- दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से 31 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक 2 द्वितीय शयनयान एवं 1 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जायेगी एवं उदयपुर सिटी से 1 नवम्बर तक 2 द्वितीय शयनयान एवं 1 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जायेगी.

गाडी संख्या 20487/ 20488, बाडमेर- दिल्ली- बाड़मेर रेल सेवा में बाडमेर से 2 नवम्बर से 30 नवम्बर तक एवं दिल्ली से 3 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक 1 प्रथम एसी एवं 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है. .

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 'शिव धाम' योजना की होगी शुरुआत, 503 गांवों की 658 जगहों की बदलेगी तस्वीर

गाडी संख्या 12065/ 12066, अजमेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला- अजमेर जनशताब्दी रेलसेवा में 1 नवम्बर से 29 नवम्बर तक 2 द्वितीय कुर्सीयान एवं 1 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.

गाड़ी संख्या 19701/ 19702, जयपुर- दिल्ली कैंट- जयपुर रेल सेवा में जयपुर से 1 नवंबर से 30 नवंबर तक एवं दिल्ली कैंट से 3 नवंबर से 2 दिसंबर तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

गाड़ी संख्या 20409/ 20410, दिल्ली- बठिंडा- दिल्ली रेल सेवा में 2 नवंबर से 1 दिसंबर तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में बनेगी देश के सबसे बड़ी सहकारी सरसों तेल मिल, CM सैनी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

गाड़ी संख्या 22475/ 22476, हिसार- कोयंबटूर- हिसार रेल सेवा में हिसार से 1 नवंबर से 29 नवंबर तक एवं कोयंबटूर से 4 नवंबर से 2 दिसंबर तक 1 सेकंड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.

गाड़ी संख्या 19613/ 19612, अजमेर- अमृतसर- अजमेर रेल सेवा में अजमेर से 30 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक एवं अमृतसर से 31 अक्टूबर से 1 दिसम्बर तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।

गाड़ी संख्या 19611/ 19614, अजमेर- अमृतसर- अजमेर रेलसेवा में अजमेर से 30 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक एवं अमृतसर से 31 अक्टूबर से 1 दिसम्बर तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit