रेवाड़ी पहुंची INLD की परिवर्तन पदयात्रा, तीनों विधानसभा को करेगी कवर

रेवाड़ी | इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) पार्टी की परिवर्तन पदयात्रा आज रेवाड़ी जिले में प्रवेश कर रहीं हैं. यात्रा जिले की सीमा पर स्थित गांव जैतपुर से एंट्री करेगी जहां पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा. विधायक अभय चौटाला के नेतृत्व में चल रही यह यात्रा रेवाड़ी, बावल और कोहली तीनों विधानसभा क्षेत्र के गांवों को कवर करेगी.

INLO

पटौदी रोड़ से जैतपुर पहुंचेगी

इनेलो के प्रदेश प्रवक्ता रजवंत डहीनवाल ने बताया कि परिवर्तन पदयात्रा पटौदी रोड़ से होते हुए गांव जैतपुर में प्रवेश करेगी जहां इनेलो पार्टी के तमाम पदाधिकारी जिला प्रधान राजपाल के नेतृत्व में अभय चौटाला का स्वागत करेंगे. उन्होंने कहा कि पदयात्रा के माध्यम से अभय चौटाला आमजन से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनेंगे और मौजूदा BJP- JJP गठबंधन सरकार की पोल खोलने का काम करेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

इनेलो प्रवक्ता ने बताया कि मौजूदा गठबंधन सरकार घोटालों की सरकार बनकर रह गई है. विधानसभा में जब कोई विपक्ष का नेता इस बारे में आवाज उठाता है तो उसकी बात नहीं सुनी जा रही है. आज प्रदेश का हर वर्ग इस सरकार के कुशासन से तंग आ चुका है और जनता बदलाव चाहती है. आने वाले चुनाव में जनता इनेलो पार्टी में आस्था व्यक्त करेगी और ओमप्रकाश चौटाला फिर से हरियाणा के मुख्यमंत्री होंगे.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

रजवंत डहीनवाल ने बताया कि अभय चौटाला के नेतृत्व में परिवर्तन पदयात्रा की शुरुआत 24 फरवरी को मेवात हल्के के गांव श्रृंगार से शुरू हुई थी जो 25 सितंबर को कुरुक्षेत्र में समाप्त होगी. इस पदयात्रा के जरिए इनेलो पार्टी के नेता प्रदेश के हरेक गांव और शहर में पहुंचेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit