इस तारीख पर रद्द रहेगी जयपुर- रेवाड़ी- जयपुर ट्रेन, आंशिक रूप से रद्द रहेगी ये ट्रेनें

रेवाड़ी | रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने जानकारी दी है कि भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से बोबास- आसलपुर- जोबनेर- हिरनोदा रेलखंड के मध्य ऑटोमैटिक ब्लॉक सिग्नलिंग के कारण नॉन- इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा.

Train Cancelled

रद्द ट्रेन (प्रारंभिक स्टेशन से)

  • ट्रेन नंबर 09635/ 36, जयपुर- रेवाड़ी- जयपुर 10 नवंबर को रद्द रहेगी.
यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें

  • ट्रेन नंबर 12015, नई दिल्ली- अजमेर 10 नवंबर को नई दिल्ली से रवाना होकर खातीपुरा तक ही सफर करेगी. अर्थात यह ट्रेन खातीपुरा- अजमेर के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 12016, अजमेर- नई दिल्ली 10 नवंबर को अजमेर की बजाय खातीपुरा से संचालित होगी. अर्थात यह ट्रेन अजमेर- खातीपुरा के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 12414, जम्मूतवी- अजमेर 9 नवंबर को जम्मूतवी से रवाना होकर खातीपुरा तक ही सफर करेगी. अर्थात यह ट्रेन खातीपुरा- अजमेर के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 12413, अजमेर- जम्मूतवी 10 नवंबर को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी. अर्थात यह ट्रेन अजमेर- खातीपुरा के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

रूट डायवर्ट से संचालित ट्रेनें (प्रारंभिक स्टेशन से)

ट्रेन नंबर 14322, भुज- बरेली 9 नवंबर को भुज से व ट्रेन नंबर 14661, बाडमेर- जम्मूतवी 10 नवंबर को बाड़मेर से तथा ट्रेन नंबर 15013, जैसलमेर- काठगोदाम 10 नवंबर को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी और परिवर्तित मार्ग फुलेरा- रींगस- रेवाड़ी होकर संचालित होगी. रूट डायवर्ट के दौरान ये ट्रेनें रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit