कोसली, सुनील खनेजा | लगभग तीन साल से नाहड़ रोड़ रेलवे पुल के साथ सर्विस रोड़ पर गन्दे पानी के ठहराव के चलते डेंगू मच्छरों के फैलाव से बढ़ती बीमारियों से त्रस्त स्थानीय दुकानदारों की प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद भी समाधान न होने के कारण नाहड़ रोड के दुकानदारों ने आमजन के साथ आज रेलवे पुल पर पूरी तरह जाम लगा दिया.
थोड़ी ही देर में दोनों ओर वाहनों की लम्बी लम्बी कतारें लग गयी. पुलिस प्रशासन को सूचना मिलने पर मौके पर कोसली थाना प्रभारी मनोज कुमार ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर जाम लगाने वालों को समझाया कि कोई समस्या है तो प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर समाधान करवायें.
रोड़ जाम करने से होने वाली आमजन की परेशानियों को समझे. थाना प्रभारी मनोज कुमार व एसआई रामचन्द्र ने अपनी टीम के साथ तुरन्त बैरिकेट हटाकर रेलवे पुल पर लगे जाम को खुलवाया व भीड़ को तीतर- बितर किया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!