आज से हरियाणा की धरती पर दिखेगा जादूगर शिवकुमार का जलवा, इन कलाओं का करेंगे प्रदर्शन

रेवाड़ी | जादू देखने के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी है. आज यानि 15 अक्टूबर से विश्व के महान जादूगरों में शामिल शिवकुमार हरियाणा की धरती पर अपने मैजिक से लोगों को हैरत में डालने वाले हैं. अपने हुनर के दम पर कई रिकॉर्ड स्थापित कर चुके शिवकुमार के मैजिक शो की दीवानगी लोगों पर इस कदर हावी है कि हजारों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो जाती है. इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड से लेकर गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड तक अनगिनत अवार्ड ये जादूगर अपने नाम कर चुका है.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

Jadugar Shiv Kumar

रेवाड़ी में दिखेगा मैजिक

राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले जादूगर शिवकुमार बचपन से ही जादू की कला के धनी रहे हैं. भारत सहित कई अन्य देशों में वह 25 हजार के आसपास मैजिक शो दिखा चुके हैं. वहीं, आज से उनके मैजिक का जलवा रेवाड़ी के बावल रोड़ स्थित हुडा ग्राउंड में देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा की जादू शो के साथ-साथ वो सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अलख भी जगाते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

इन कलाओं का करेंगे प्रदर्शन

जादूगर शिवकुमार अपने शो में पानी के अंदर मौत के चैलेंज, एक लड़की के 8 टुकड़े, नाग कन्या से जदुगार का युद्ध, जादूगर के हाथों द्वारा फूलों का बगीचा, बरमूडा ट्रायएंगल इफेक्ट ऑन स्टेज, हाथों से नोटों की वर्षा, डायनासोर और महात्मा गांधी प्रकट होना जादू कला दर्शायी जाएगी. इस शो के अंदर अंधविश्वास के खिलाफ और फर्जी बाबाओं पर भी 15 मिनट का शो रखा गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में बनेगी देश के सबसे बड़ी सहकारी सरसों तेल मिल, CM सैनी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

सरकार से मदद की गुहार

इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जीनियस वर्ल्ड रिकॉर्ड और गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सहित एशिया प्राइड अवार्ड से सम्मानित जादूगर शिवकुमार ने कहा कि जादू की कला समय के साथ सिमटती जा रही है. उन्होंने समय- समय पर मांग करते हुए कहा है कि सरकार इस कला को आगे बढ़ाने के लिए मदद करें और कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit