रेवाड़ी | रेलवे यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है. बता दें कि रेलवे प्रबंधन ने 4 दिसंबर यानि आज से 21 दिसंबर तक दिल्ली- रेवाड़ी रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. उत्तर रेलवे के पटेल नगर स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग और इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से यह फैसला लिया गया है. ऐसे में दिसंबर माह इस रूट से सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए मुश्किलों भरा रहने वाला है.
रेलवे द्वारा 21 दिसंबर तक रेवाड़ी- दिल्ली के बीच चलने वाली 10 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसके अलावा, 5 दिसंबर से श्रीगंगानगर-दिल्ली, मेरठ-श्रीगंगानगर, रेवाड़ी-मेरठ कैंट, सिरसा-तिलकब्रिज एक्सप्रेस का भी संचालन रद्द कर दिया गया है. वहीं, कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों का भी मार्ग बदलने के साथ उनका समय रिशेड्यूलिंग किया गया है.
उत्तर-पश्चिम रेलवे मंडल जयपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने जानकारी देते हुए बताया कि पटेल नगर स्टेशन पर काम शुरू हो चुका है. ऐसे में अगले 17 दिनों तक दिल्ली-रेवाड़ी रूट की पैसेंजर ट्रेनों के अलावा जम्मू-कश्मीर, यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल सहित अन्य स्थानों को आने और जाने वाली ट्रेनों के समय को रिशेड्यूल किया गया है. उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर तक रेवाड़ी-दिल्ली पैसेंजर रद्द रहने के साथ फिर 16 दिसंबर से इन 10 ट्रेनों के अलावा 9 और ट्रेनों को भी रद्द किया गया है.
कैप्टन शशि किरण ने बताया कि स्टेशन पर काम शुरू की वजह से कई ट्रेनों का रूट भी बदला गया है जिससे 21 दिसंबर तक चंडीगढ़-ब्रांदा टर्मिनस वाया रोहतक-भिवानी तथा यूपी-बिहार एवं बंगाल की तरफ जाने वाली ट्रेनों को अलवर से मथुरा होते हुए पलवल-निजामुद्दीन होते हुए गाजियाबाद रूट पर भेजा जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!