हरियाणा से होकर गुजरने वाली ये ट्रेनें 28 दिसंबर तक रद्द, इन ट्रेनों का बदला गया रूट

रेवाड़ी | रेलवे यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. यदि आप भी आजकल में ट्रेन का सफर करने की सोच रहे हैं तो इस खबर को एक बार अवश्य पढ़ लें. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया है कि राजस्थान के जोधपुर मंडल के अधीन आने वाले डेगाना- फुलेरा रेलखंड के गोविन्दी स्टेशन पर लाइन दोहरीकरण और उत्तर पश्चिम मंडल पर फुलेरा स्टेशन के यार्ड पर इंटरलॉकिंग व दोहरीकरण काम की वजह से कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

Indian Railway Train

रद्द ट्रेनों की सूची

  • ट्रेन नंबर 20473 दिल्ली- उदयपुर चेतक एक्सप्रेस 26 दिसंबर को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 20474 उदयपुर- दिल्ली चेतक एक्सप्रेस 26 व 27 दिसंबर को रद्द रहेगी.
  • दिल्ली- अजमेर और अजमेर- दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस 27 दिसंबर को रद्द रहेगी.
  • मदार- रेवाड़ी स्पेशल पैसेंजर ट्रेन 27 दिसंबर को रद्द रहेगी.
  • रेवाड़ी- फुलेरा 28 दिसंबर को रद्द रहेगी.

रूट डायवर्ट से चलने ट्रेनों की सूची

  • दिल्ली- जैसलमेर का 27 दिसंबर और जैसलमेर- दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 26 दिसंबर तक वाया अलवर से किया जाएगा.
  • चंडीगढ़- बांद्रा टर्मिनस भी 27 दिसंबर तक रूट डायवर्ट से संचालित की जाएगी.
  • फुलेरा- रेवाड़ी एक्सप्रेस और रेवाड़ी- फुलेरा 27 दिसंबर तक पीपली का बास स्टेशन से संचालित की जाएगी.
  • ट्रेन नंबर 1921 फुलेरा- रेवाड़ी एक्सप्रेस 27 दिसंबर और ट्रेन नंबर 1922 रेवाड़ी- फुलेरा 26 दिसंबर तक पीपली का बास स्टेशन तक संचालित होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit