रेवाड़ी | रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है. यदि आप भी कही सफर पर निकलने की सोच रहे हैं तो पहले जान लें कि हरियाणा से चलने वाली कई पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रेलवे ने बताया है कि दिल्ली मंडल के दिल्ली-रेवाड़ी रेलवे लाइन पर पटेल नगर स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है जिसके चलते विभिन्न रूटों पर रेल यातायात प्रभावित रहेगा.
रद्द रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)
- ट्रेन नंबर 14737, भिवानी-तिलकब्रिज रेलसेवा 10 से 22 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 14738, तिलकब्रिज-भिवानी रेलसेवा 9 से 21 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 14795, भिवानी-कालका रेलसेवा 10 से 21 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 14796, कालका-भिवानी रेलसेवा 10 से 21 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 04352, हिसार-दिल्ली रेलसेवा (वाया लाेहारू, सतनाली) 17 से 22 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 04367, रेवाड़ी-हिसार रेलसेवा (वाया लाेहारू, सिवानी) 16 से 21 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 04368, हिसार-रेवाड़ी रेलसेवा (वाया लाेहारू, सतनाली) 16 से 21 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
आंशिक रद्द रेल सेवाएं
- ट्रेन नंबर 14727, श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज रेलसेवा (वाया लाेहारू, सतनाली) 8 से 20 दिसंबर तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन रेवाड़ी तक संचालित होगी. यह रेलसेवा रेवाड़ी-तिलकब्रिज स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 14728, तिलकब्रिज-श्रीगंगानगर रेलसेवा (वाया सतनाली, लाेहारू)10 से 22 दिसंबर तक तिलकब्रिज से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा रेवाड़ी स्टेशन से संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा तिलकब्रिज-रेवाड़ी स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी.
काम पूरा होते ही सुचारू रूप से संचालन हो जाएगा शुरू
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रद्द, आंशिक रद्द रेल सेवाओं में परिवर्तन किया जा रहा है तथा अतिरिक्त रेल सेवाओं को रद्द किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जैसे ही काम पूरा हो जाएगा, ट्रेनों का पहले की तरह सुचारू रूप से संचालन शुरू कर दिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!