रेवाड़ी | हरियाणा के जिला रेवाड़ी में सड़क किनारे झुग्गियों में रहने वाले गरीब परिवार रात को खुले आसमान में सोए. दरअसल, एक दिन पहले ही हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने उनकी झुग्गियां हटाने के साथ- साथ उनका घरेलू सामान भी नष्ट कर दिया, जिसके चलते 20 से ज्यादा परिवारों ने पूरी रात खुले आसमान के नीचे गुजारी. अधिकारी ने झुग्गियों से सामान निकालने तक का समय नहीं दिया. पका हुआ खाना भी पूरी तरह से जमा हुआ था. लोगों ने जो कंबल दान किये थे, वे भी नहीं बचे.
घर का सामान निकालने का भी नहीं मिला मौका
बता दें कि शहर के बावल रोड पर कोर्ट कॉम्प्लेक्स के पीछे सड़क के दोनों ओर एचएसवीपी की जमीन पर 20 से अधिक परिवार लंबे समय से झुग्गियां बनाकर रह रहे थे. शुक्रवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस बल के साथ पहुंची एचएसवीपी की टीम ने झुग्गी बस्ती पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया. इस दौरान झुग्गियों में रहने वाले लोगों को अपना सामान बाहर निकालने तक का मौका नहीं मिला. कार्रवाई के दौरान उनकी झुग्गियों के सामान के अलावा बिक्री के लिए रखे गए मिट्टी के बर्तन भी तोड़ दिए गए.
एचएसवीपी की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल
अब एचएसवीपी की कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहे हैं. झुग्गियों के पास दर्जनों नर्सरियां चल रही हैं लेकिन विभाग ने उन्हें छुआ तक नहीं. इतना ही नहीं, विभाग की बेशकीमती जमीन पर लोग लंबे समय से कब्जा कर रहे हैं और कब्जा भी है, लेकिन विभाग ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की है जबकि यह झुग्गीवासियों का अस्थाई अतिक्रमण था. झुग्गीवासियों का कहना है कि शहर में कई प्रभावशाली लोगों ने पक्के निर्माण कर अवैध कब्जा कर लिया है. वहां कोई कार्रवाई नहीं है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!