रेवाड़ी- रोहतक होकर गुजरेगी मुंबई सेंट्रल- अमृतसर स्पेशल ट्रेन, लाखों लोगों को होगा फायदा

रेवाड़ी | गर्मियों के मौसम में ज्यादातर स्कूलों की छुट्टियां घोषित की जा चुकी है. यह वही समय होता है जब अभिभावक अपने बच्चों के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं. ऐसे में भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्रा के लिए सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है. यही कारण है कि इस समय ट्रेनों में भारी भीड़ चल रही है, जिसके चलते मुंबई सेंट्रल- अमृतसर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

RAIL TRAIN

इन यात्रियों को होगा लाभ

बता दे कि यह ट्रेन हरियाणा के रेवाड़ी, रोहतक और जींद से होकर गुजरेगी. इससे उन यात्रियों को फायदा होगा जो लंबे रूट पर यात्रा कर रहे हैं. इसके अलावा जींद, रोहतक से होकर रेवाड़ी तक यात्रा करने वाले यात्रियों को भी इससे काफी लाभ पहुंचेगा.

इस ट्रेन के चलाए जाने से जो लोग रेवाड़ी, गुरुग्राम, नारनौल, महेंद्रगढ़ या आसपास के इलाकों से महाराष्ट्र, गुजरात या राजस्थान के शहरों की यात्रा करते हैं उन्हें काफी सुविधा होगी. इसके अलावा पंजाब की तरफ यात्रा करने वाले यात्रियों को भी काफी लाभ पहुंचेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

ये रहेगा शेड्यूल

इस बारे में जानकारी देते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशी किरण ने बताया कि 27 जून गुरुवार को मुंबई सेंट्रल- अमृतसर स्पेशल ट्रेन, जिसकी गाड़ी संख्या 09009 है, मुंबई सेंट्रल से 23:30 पर रवाना हो जाएगी. यह गाडी अमृतसर स्टेशन शनिवार रात 10:30 बजे पहुंचेगी.

इसी तर्ज पर वापसी में गाड़ी संख्या 09010, 29 जून शनिवार को अमृतसर से दोपहर बाद 3 बजे रवाना होगी और यह ट्रेन रविवार को मुंबई सेंट्रल 23:55 पर पहुंचेगी. इस दौरान इसका बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड जं., अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, रोहतक, जींद, जाखल, धुरी, लुधियाना, जालंधर कैंट व ब्यास स्टेशनों पर ठहराव होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit