रेवाड़ी जिले के इस गांव का गिनीज बुक में नाम दर्ज, विदेशों में बज रहा डंका

रेवाड़ी | रेवाड़ी जिले के गांव धारण में केल्ड्रिस इंडिया रिफ्रेक्टरीज लिमिटेड धारूहेड़ा, ट्री आई फाउंडेशन पूना, द ब्लू एंड ग्रीन होप के सौजन्य से बीएमडी यूथ क्लब धारण ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। बता दें कि 10 मिनट में 150 किसानों के साथ 1200 फलदार पौधें लगाकर गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड बनाकर रेवाड़ी जिले के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करवाई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

Guinness world records

एसडीएम बावल संजीव कुमार ने कहा कि गांव धारण व बावल के लिए ये एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, जिस कारण गांव को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है, इसके लिए केल्ड्रीज इंडिया कम्पनी व सभी युवा साथियों व किसानों का अहम योगदान रहा है. इन सब की वजह यह महान कार्य संभव हो पाया है, इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम बावल संजीव कुमार रहे, उनके साथ सुशासन सहयोगी अमन वालिया, जिला बागवानी अधिकारी, आरसीसीआई अध्यक्ष एसएन शर्मा, आरसीसीसी सचिव अनुराधा, कैल्ड्रिस इंडिया धारूहेड़ा के मुखिया ज्योयदीप, ट्री आई फाउंडेशन से तनवीर, आनन्द कुमार, द ब्लू एंड ग्रीन हॉप के प्रधान पंकज गांव व आसपास के सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit