उत्तर अमेरिका में 6190 मीटर ऊंची चोटी पर परचम लहराएगा रेवाड़ी का लाल नरेंद्र, टारगेट पर होगा यह वर्ल्ड रिकॉर्ड

रेवाड़ी | हरियाणा के रेवाड़ी जिले के नेहरूगढ़ निवासी नरेंद्र यादव (Narender Yadav) का चयन उत्तर अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी देनाली को फतह करने के लिए हुआ है. अलास्का में स्थित इस चोटी की ऊंचाई 6,190 मीटर है. इस चोटी को मात्र 29 साल 6 महीने और 12 दिन की उम्र में फतह करके नरेंद्र भारत की तरफ से पहले युवा पुरुष पर्वतारोही होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देंगे.

Narendra Yadav

इससे पहले 31 साल 1 महीने 25 दिन का रिकॉर्ड बना हुआ है. नरेंद्र भारत का प्रतिनिधित्व करने 11 जून को रवाना होंगे. इस दौरान पूरे विश्व भर से पर्वतारोही शामिल होंगे.

देनाली है घातक पर्वत

नरेंद्र के इस अभियान को आईपीएल बायोलॉजिकल द्वारा स्पॉन्सर किया गया है. बता दें कि देनाली (Denali) एक घातक पर्वत के तौर पर जाना जाता है. यह काफी दुर्गम है. यहां बहुत ज्यादा ठंड और तेज हवा चलती है, जिससे यह और भी ज्यादा खतरनाक हो जाता है. अभी तक बहुत ही कम लोग इस पर्वत को चढ़ पाए हैं क्योंकि इसकी चढ़ाई काफी खतरनाक और जोखिम भरी बताई जाती है. यदि नरेंद्र इस पर्वत को फतह कर लेते हैं तो यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन जाएगा. नरेंद्र के परिवार के साथ उसके गांव के लोग भी काफी उत्साहित हैं.

7 महाद्वीपों पर फतह हासिल करने का है सपना

इस बारे में जानकारी देते हुए नरेंद्र बताते हैं कि उनका सपना है कि वह सभी 7 महाद्वीपों पर फतह हासिल कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएं. उन्होंने 5 महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों को फतह कर अनेकों विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं.

साल 2008 से उन्होंने पर्वतारोहण का अभ्यास शुरू किया था. उसके बाद, 19 साल की आयु में 6512 मीटर ऊंची भागीरथी- टू व 5612 मीटर ऊंची डीकेडी- टू के साथ कालिंदी पास व वासुकी ताल पास, लेह, गढ़वाल चोटी को उन्होंने सबसे कम उम्र में फतह किया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!