रेवाड़ी | शुक्रवार यानि 16 फरवरी को रेवाड़ी के माजरा में प्रस्तावित एम्स निर्माण कार्य का शिलान्यास करने पहुंचे, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा में कई रेलवे लाइन के दोहरीकरण को भी मंजूरी दी. इसी कड़ी में रेवाड़ी- नारनौल के बीच सिंगल रेलवे लाइन को दोहरा किया जाएगा. 51.85 km लंबी इस रेलवे लाइन के दोहरीकरण कार्य पर 655 करोड़ रूपए खर्च होंगे.
2 चरणों में पूरा होगा काम
रेवाड़ी और राजस्थान के अलवर जिलों को जोड़ने वाले रेवाड़ी- काठूवास रेल खंड का दोहरीकरण किया जाना है. रेवाड़ी- रींगस- फुलेरा रेलमार्ग पर आने वाले इस रेल खंड पर अभी तक सिंगल रेलवे लाइन है, जिसकी वजह से इस व्यस्त रेल मार्ग पर ट्रेनों के परिचालन में परेशानी होती है. इस रेल खंड के दोहरीकरण से ट्रेनों के परिचालन में सुगमता आएगी और ट्रेनों की गति भी बढ़ेगी.
रेवाड़ी से काढूवास के बीच की दूरी लगभग 27.73 km है तथा इस हिस्से के निर्माण के लिए सरकार ने वित्त वर्ष 2022- 23 में 352 करोड़ रुपए मंजूर किए हुए हैं. इसके पश्चात, काठूवास- नारनौल ट्रेक का दोहरीकरण किया जाएगा. काठूवास एवं नारनौल के बीच की दूरी लगभग 24.12 किलोमीटर है और सरकार ने वित्त वर्ष 2023- 24 में इसके लिए 313 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया हुआ है. इन दोनों रेल खंडों का निर्माण दो चरणों में पूरा होगा.
दिल्ली जाने वालों को भी फायदा
इस रेलवे लाइन के दोहरीकरण से न केवल रेवाड़ी बल्कि दिल्ली आवागमन भी आसान हो जाएगा. इससे जहां समय की बचत होगी तो वहीं ट्रेनों के आवागमन में भी सरलता एवं सुगमता आएगी. इसके साथ ही, इस रेलवे लाइन के दोहरीकरण से नारनौल क्षेत्र से गुरूग्राम जाने वालों को भी फायदा पहुंचेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!