रेवाड़ी: 1 रूपए में बेटे की शादी और फिर 1 लाख गौशाला मे दान, नौसैनिक परिवार का दहेज लोभियों को करारा जवाब

रेवाड़ी | आधुनिकता के इस युग में शिक्षा का प्रचलन बड़ी तेजी से आगे बढ़ा है. शिक्षित लोग समाज में फैली सामाजिक कुरीतियों को लेकर जागरूकता अभियान चलाते रहते हैं लेकिन फिर भी लालची किस्म के कुछ लोगों में अपनी शान- शौकत दिखाने के लिए लाखों रुपए का दहेज लेकर शाही अंदाज में शादी करने की होड़ मची रहती है लेकिन हरियाणा में एक नौसैनिक ने बिना दान- दहेज के शादी कर दहेज लोभियों के मुंह पर करारा तमाचा जड़ा है.

Rewari Shadi

रेवाड़ी के विजयनगर निवासी नौसैनिक बाबूलाल ने अपने इंजिनियर बेटे की शादी एक रूपया और एक नारियल लेकर सम्पन्न की है. यही नहीं उन्होंने बेटे की शादी को और खास बनाते हुए गौशाला में 1 लाख रुपए का दान देकर समाज को गऊ दान का महत्व भी समझाया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा से पंजाब- दिल्ली- राजस्थान जाने वाली 46 स्पेशल ट्रेनों के बदले गए नंबर, फटाफट चेक करें पूरी लिस्ट

नौसैनिक बाबूलाल के परिवार ने कन्या को लक्ष्मी और गो माता को संरक्षण देने की पहल कर समाज के सामने मिसाल कायम की है. उनके पुत्र का विवाह गांव पहाड़ी निवासी अशोक कुमार की पुत्री निकिता से हुआ है. दूल्हा- दुल्हन ने दोनों परिवारों की आपसी सहमति से बिना दहेज शादी करने का प्रस्ताव रखा. परिवार ने इस प्रस्ताव को स्वीकार करने के साथ-साथ दहेज की बजाय गोशाला में दान करने का निर्णय लिया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 'शिव धाम' योजना की होगी शुरुआत, 503 गांवों की 658 जगहों की बदलेगी तस्वीर

उन्होंने बताया कि आज समाज में दिखावें का प्रचलन इतना अधिक बढ़ रहा है कि शादी के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं और दहेज में भी लाखों रुपए नकदी और सामान दिया जाता है लेकिन वर- वधू परिवार यदि आपसी समझदारी का परिचय दे तो समाज से दहेज प्रथा जैसी कुरीति को दूर किया जा सकता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की बेटी पूजा ने बहरीन में बढ़ाया हिंदुस्तान का गौरव, बोकिया चैलेंजर सीरीज में जीता सिल्वर और कांस्य पदक

नौसैनिक बाबूलाल ने बताया कि जब एक बाप अपनी बेटी दे रहा है तो दहेज लेकर उस बेटी को बोझ बनाने की बजाय लक्ष्मी के रूप में समझना चाहिए. दहेज के पैसों को यदि गो माता की सेवा में लगाया जाए तो कन्यादान और गोदान दोनों का पुण्य प्राप्त होगा. उन्होंने तीन गायों और उनके संरक्षण के लिए अलग- अलग समितियों को एक लाख एक हजार रुपये का दान दिया. वहीं गौशाला समिति ने भी दोनों परिवारों की इस पहल का दिल खोलकर स्वागत किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit