रेवाड़ी | पाकिस्तानी फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह के लिए देश की सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंची अंजू (Anju Nasrullah) की प्रेम कहानी में नया मोड़ आ गया है. इस पूरी घटना के करीब 15 दिन बाद अब अंजू का पति अरविंद थाने पहुंचा है. उन्होंने अपनी पत्नी अंजू के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. अरविंद ने अपनी पत्नी अंजू के खिलाफ पाकिस्तान से व्हाट्सएप कॉल कर धमकी देने का मामला दर्ज कराया है. इसके साथ ही, उसने अपनी पत्नी अंजू पर धोखा देने और शादीशुदा होते हुए भी दूसरी शादी करने की रिपोर्ट भी दी है.
पुलिस ने दिया ये बयान
भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि अंजू के पति अरविंद ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया है. अरविंद ने यह मामला शुक्रवार देर रात भिवाड़ी के फूलबाग थाने में दर्ज कराया है. पुलिस ने अरविंद की रिपोर्ट पर अंजू के खिलाफ धारा 366, 494, 500, 506 आईपीसी और 66 आईटी एक्ट के तहत, मामला दर्ज कर लिया है. अरविंद ने अंजू के खिलाफ शादीशुदा होने के बावजूद दूसरी शादी कर धोखाधड़ी करने और पाकिस्तान से व्हाट्सएप कॉल पर धमकी देने का मामला दर्ज कराया है.
पाकिस्तान से अंजू के कई वीडियो हुए वायरल
उल्लेखनीय है कि अंजू 20 जुलाई को अपने पति और परिजनों को बताए बिना चोरी- छिपे अलवर के भिवाड़ी से पाकिस्तान चली गई थी. पाक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंजू ने पाकिस्तान में इस्लाम धर्म अपना चुके अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से शादी कर ली है. दोनों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. इन वीडियो में दोनों साथ घूमते और खाना खाते नजर आ रहे हैं.
अंजू और अरविंद का हॉट टॉक वीडियो हुआ था वायरल
वहीं, अंजू और अरविंद की बातचीत का एक और वीडियो वायरल हुआ था. उसमें दोनों के बीच वॉट्सऐप पर काफी बहस हुई थी. उस वीडियो में अंजू अरविंद पर आरोप लगाती और धमकी देती हुई सुनाई दे रही है. इस वीडियो में अरविंद अपनी पत्नी से कोई संबंध न रखने की बात कर रहे हैं. वहीं, अंजू बच्चों के लिए भारत आने की बात कर रही हैं. अरविंद का आरोप है कि अंजू ने उन्हें पाकिस्तान से धमकी दी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!