रेवाड़ी। रेवाड़ी पुलिस ने बढ़ते सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए ओवर स्पीड ड्रंकन ड्राइव अभियान चलाया है. अभियान के तहत रेवाड़ी के दिल्ली जयपुर हाईवे 48 पर निखरी कट के पास ट्रैफिक पुलिस ने ओवर स्पीड वाहनों पर पैनी नज़र रखी. वीडियो स्पीड मीटर की सहायता से ओवर स्पीड चालान लगाकर ट्रैफिक पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है.
यदि कोई व्यक्ति अब अपने वाहन को ओवर स्पीड चलाएगा तो उसे 2000 का मोटा चालान भरना होगा और इसके साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है. अब देखना होगा कि इस अभियान से लोग समझेंगे या फिर हादसों में कोई कमी नहीं होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!