रेवाड़ी में पुरानी हवेली में तीर के बाद अब मिल रहें हैं पुराने सिक्के, देखने के लिए उमड़ी भीड़

रेवाड़ी । रेवाड़ी जिले के गांव कवाली स्थित एक पुरानी हवेली में ऐसी प्राचीन काल की चीजें निकल कर सामने आ रही है जिन्हें देखकर हर कोई आश्चर्यचकित हो रहा है. बता दें कि इस हवेली में जहां 2 दिन पहले तीन तीर मिलें थे तो अब वहां प्राचीन काल के सिक्के मिले हैं. इन चीजों के मिलने पर देखने वालों की भीड़ हवेली पर उमड़ रही है. तीर और सिक्के मिलने के बाद जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार व गिरदावर को मौके पर भेजा गया है. प्रशासन ने तीर व सिक्कों को अपने कब्जे में ले लिया है . जानकारी मिली है कि पुरातत्व विभाग की टीम जल्द ही हवेली का दौरा करेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में बनेगी देश के सबसे बड़ी सहकारी सरसों तेल मिल, CM सैनी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

OLD COIN

मिली जानकारी अनुसार गांव कवाली निवासी सतन मिस्त्री अपनी पुरानी हवेली की खुदाई करवा रहे थे और इस दौरान तीन पूराने तीर मिलें. तीर मिलने की सूचना मिलते ही उनको देखने वालों का तांता लग गया. तीर दिखने में सैकड़ों वर्ष पुराने नजर आए लेकिन जर्जर हालत में बिल्कुल भी नहीं है. अभी तीर मिलने के बाद पैदा हुआं संशय ख़त्म भी नहीं हुआ था कि हवेली से प्राचीन काल के सिक्के मिलने लगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

जिला प्रशासन को दी जानकारी

मिस्त्री सतन ने हवेली से मिलें तीर व सिक्कों की जानकारी जिला प्रशासन को दी . सूचना मिलने के बाद उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने तहसीलदार व गिरदावर को गांव में भेजा . तहसीलदार व गिरदावर ने तीर व सिक्कों को अपने कब्जे में ले लिया.

शीघ्र आएंगी पुरातत्व विभाग की टीम

सतन मिस्त्री की हवेली से मिलें तीर व सिक्के मिलने पर पुरातत्व विभाग को सूचित किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि इस हवेली से प्राचीन काल की कुछ और चीज़े भी मिल सकती है. वहीं कुछ बुजुर्ग ग्रामीणों ने दावा किया है कि हवेली में मिलें तीर महाभारत काल के समय के हों सकते हैं . हालांकि जिला प्रशासन व पुरातत्व विभाग की ओर से इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit