रेवाड़ी | हरियाणा के रेवाड़ी और दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ी राहत दी है. आने वाली 20 दिसंबर से इस रूट पर एक और ट्रेन शुरू होने वाली है. यह अनारक्षित मेल एक्सप्रेस ट्रेन रेवाड़ी दिल्ली के बीच के सभी स्टेशनों पर रुकेगी. आपको बता दें कि इस ट्रेन के शुरू होने के बाद हजारों दैनिक यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा. रेवाड़ी से गुरुग्राम तक प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग रोजाना नौकरी-पेशे के लिए यात्रा करते हैं. इस ट्रेन की टाइमिंग दैनिक यात्रियों के लिए लाभदायक होगी.
जानिए विस्तार से
आपको बता दें कि 20 दिसंबर से ट्रेन संख्या 04283 शाम 04:10 पर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलकर रेवाड़ी जंक्शन पर शाम 06:40 तक पहुंचेगी. वापसी के समय 21 दिसंबर से यह ट्रेन संख्या 04 990 सुबह 7:05 पर चलेगी और सुबह 9:35 पर दिल्ली पहुंच जाएगी. दैनिक रेल यात्रि संघ ने इस ट्रेन को चलाने पर डीएमआरसी डीपी गर्ग का आभार जताया है.
यह रेल यात्रियों के लिए होगी फायदेमंद
रेवाड़ी-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर काफी सारी ट्रेनों का आवागमन होता है. बता दें कि अकेले रेवाड़ी से ही तकरीबन 5 हजार लोग प्रतिदिन यात्रा करते हैं. यदि गुरुग्राम को भी इसमें शामिल कर ले तो यह संख्या काफी ज्यादा हो जाती है. दिल्ली रेवाड़ी के बीच में पड़ने वाले पटौदी गढ़ी हरसरू, जटौला-जोड़ी सांपका, पातली आदि स्टेशन से भी रोजाना काफी संख्या में लोग नौकरी पेशा या फिर अन्य काम के लिए दिल्ली आते-जाते रहते हैं.
जानिए इस रेल की टाइमिंग
गौरतलब यह है कि पिछले काफी समय से दैनिक यात्री संघ की ओर से दिल्ली से रेवाड़ी के बीच सुबह शाम के समय एक और ट्रेन चलाने की मांग की जा रही थी. कोरोना काल के कारण रेल सेवा बंद होने से इसका सीधा प्रभाव दैनिक रेल यात्रियों पर पड़ा था. किंतु अब जब स्थिति काफी बेहतर हो चुकी है तो ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ गई है. आपको यह भी बता दे की नई शुरू की गई स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेन की टाइमिंग भी समय के अनुसार रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए काफी लाभदायक साबित होगी. अधिकतर लोग सुबह 7:00 बजे के आसपास ही रेवाड़ी से दिल्ली के लिए निकलते हैं और शाम को 4:00 बजे के आसपास ही वापस आते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!