रेवाड़ी | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जनसंवाद कार्यक्रम के तहत रेवाड़ी दौरे पर पहुंचे, जहां बावल विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. बावल में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सभी शिकायतों का समाधान किया जाएगा. कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया. दरअसल, यह जनसंवाद कार्यक्रम 2 अप्रैल से शुरू हुआ है जो अनवरत जारी है.
90 विधानसभा क्षेत्र होंगे कवर
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत, हरियाणा के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया जाएगा. रेवाड़ी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सेक्टर 12 की 20 एकड़ जमीन पर नया बस स्टैंड बनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि नए बस स्टैंड में तीन एकड़ जमीन पर इलेक्ट्रिकल बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन भी बनाया जाएगा. बस अड्डे की ड्राइंग चंडीगढ़ भेज दी गई है. जल्द ही लोक निर्माण विभाग की ओर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
मुख्यमंंत्री ने गांव मामडिया आसमपुर के लिए घोषणा करते हुए कहा कि सरकारी बस गांव से चार आने और चार जाने के चक्कर जरूर लगाएगी. गांव में बस अड्डे पर कंडक्टर बस की आवाजाही नोट करना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने सब हेल्थ सेंटर के भवन निर्माण को मंजूरी दी.
अपने अब तक के कार्यकाल में हमने कम खर्च में डबल काम करते हुए नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देने का काम किया है, #जनसंवाद कार्यक्रम भी उसी कड़ी का हिस्सा है।
गांव मामडिया आसमपुर (रेवाड़ी) में जन संवाद के दौरान गाँव के विकास के लिए कई घोषणाएं की। स्थानीय निवासियों की मांग पर गांव में… pic.twitter.com/3FTeIlv5de
— Manohar Lal (@mlkhattar) July 30, 2023
गंगायचा अहीर गांव में की ये घोषणा
रेवाडी में जनसंवाद शृंखला के आखिरी दिन का पहला पड़ाव गांव गंगायचा अहीर रहा. यहां संवाद के दौरान कुछ बुजुर्गों ने अपनी पेंशन संबंधी समस्याएं मेरे सामने रखीं, जिस पर मैंने तुरंत अधिकारियों को उनकी पेंशन शुरू करने और उन्हें वृद्धावस्था सम्मान भत्ता देने के निर्देश दिये.
गंगायचा अहीर गांव में जनसंवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर वहाँ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन बनाने की घोषणा की. सीएम ने गांव की 1 किलोमीटर फिरनी का निर्माण, व्यायामशाला का निर्माण, गांव के श्मशान घाट के लिए पक्के रास्ते के निर्माण की घोषणा भी की. इसके अलावा, उन्होंने संवाद के दौरान बीपीएल कॉलोनी में पेयजल आपूर्ति की समस्या का समाधान करने हेतु स्थानीय निवासियों को आश्वस्त किया.
ग्राम खंडोदा में एक बच्चे को उसके माता- पिता द्वारा छोड़ दिए जाने का मामला सामने आया है जो अपनी दादी के साथ रह रहा है. उसकी हालत को देखते हुए उस बच्चे के लिए 4,000 रुपये मासिक पेंशन की व्यवस्था की गई है.
अगले जनसंवाद कार्यक्रम में ये क्षेत्र होगा शामिल
सीएम ने यह भी कहा कि अगले जनसंवाद कार्यक्रम में कोसली विधानसभा क्षेत्र को शामिल किया जाएगा. जनसंवाद कार्यक्रम में कोई बड़ी घोषणा नहीं है बल्कि आम लोगों के जीवन से जुड़ी समस्याएं नागरिकों द्वारा लायी गयी हैं. कार्यक्रम के दौरान जनता से पूछा गया कि सरकार के पिछले नौ साल के कार्यकाल में जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ कितना प्रतिशत मिला है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!