रेवाड़ी को अब मिलेगी जाम से निजात, धारूहेड़ा के पास बनेगा फ्लाईओवर; इन शहरों को फायदा

रेवाड़ी | हरियाणा के जिला रेवाड़ी के लोगों को जल्द ही जाम से मुक्ति मिलने वाली है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने बिलासपुर में दिल्ली- जयपुर हाईवे एनएच-48 पर धारूहेड़ा के पास फ्लाईओवर बनाने जा रहा है. इसपर करीबन 30 करोड़ रुपये की राशि खर्च होने का अनुमान है. इससे हाईवे पर लोगों को बिलासपुर चौक पर जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा.

flyover bridge pul highway

बता दें कि बिलासपुर चौक यातायात और कनेक्टिविटी के लिहाज से महत्वपूर्ण जंक्शन के रूप में पहचाना जाता है. यहां से हर दिन करीब 80 से 90 हजार वाहन गुजरते हैं. धारूहेड़ा, रेवाड़ी, बावल, खुशखेड़ा, भिवाड़ी, टपूकड़ा, शाहजहाँपुर, बहरोड़, नीमराणा, जयपुर आदि औद्योगिक क्षेत्रों से आने वाले वाहन इसी चौक से होकर पंजाब की ओर जाते हैं. पटौदी से तावडू जाने वाले वाहनों को भी फ्लाईओवर बनने के बाद हाईवे पार करने में काफी आसानी होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

अन्य राज्यों को जोड़ता है चौक

मथुरा, मेरठ, कानपुर, आगरा, गुरुग्राम, दिल्ली, फरीदाबाद, पलवल से आने वाला ट्रैफिक भी यहीं से जयपुर, झज्जर, रोहतक, हिसार, जींद और पंजाब की ओर जाता है. दिल्ली से जयपुर राजमार्ग पर स्थित यह चौक हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पंजाब के यातायात को देश के अन्य शहरों से जोड़ने वाला मुख्य जंक्शन है.

नवंबर-दिसंबर तक काम होगा पूरा

एनएचएआई ने नवंबर-दिसंबर तक यह काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है. यह स्पैन फ्लाईओवर होगा. फ्लाईओवर की कुल लंबाई 650 मीटर होगी और इसे 3 स्पैन में बनाया जाएगा. इससे किसी भी दिशा से आने वाला ट्रैफिक बिना रुके आराम से अपने गंतव्य की ओर बढ़ सकेगा. वहीं, दोनों तरफ सात-सात मीटर का बेस बनाया जाएगा.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

पहला स्पैन 20 मीटर, दूसरा और मुख्य स्पैन 30 मीटर और तीसरा स्पैन भी 20 मीटर का होगा. सतह के लिए 7 मीटर चौड़ी सर्विस लेन बनाई जाएगी. पूरा फ्लाईओवर एक ही पिलर पर बनाया जाएगा. फ्लाईओवर के निर्माण से सबसे ज्यादा फायदा ट्रांसपोर्ट को होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit