हरियाणा के रेवाड़ी में एम्स की तैयारियों ने पकड़ा जोर, 16 फरवरी को शिलान्यास करने आएंगे पीएम मोदी

रेवाड़ी | हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव माजरा में प्रस्तावित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) निर्माण को लेकर तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है. देश के इस 22वें एम्स का शिलान्यास करने 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी माजरा पहुंचेंगे, जहां वो एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनाव का शंखनाद भी करेंगे.

Modi Photo

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली को देखते हुए विशाल पंडाल बनाया जा रहा है. इस रैली में हरियाणा ही नहीं आसपास के क्षेत्रों से भी लोगों के पहुंचने की संभावना है तो 71 एकड़ में 10 पार्किंग स्थल और 4 एकड़ में 3 हैलीपेड बनाए जा रहे हैं. इन दोनों ही कामों के लिए 89 एकड़ फसल पर ट्रैक्टर चलाकर जमीन को साफ किया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

डेढ़ Km तक सड़क का निर्माण

अभी तक एम्स साइट पर चारदीवारी का निर्माण कार्य चल रहा था लेकिन शिलान्यास की तारीख की घोषणा होने के बाद कार्यक्रम में VIP एंट्री के लिए रेवाड़ी- जैसलमेर (NH- 11) से कनेक्टिविटी के लिए स्टेज तक करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है.

वहीं, हैलीपेड से स्टेज तक भी सड़क मार्ग का निर्माण हो रहा है जोकि विशेष तौर से प्रधानमंत्री के आवागमन के लिए रिजर्व रहेंगे. इसके अलावा, पार्किंग व हैलीपेड के लिए जिन किसानों की फसलों पर ट्रैक्टर चलाया गया है, उन्हें प्रति एकड़ 60 हजार रुपए मुआवजा राशि दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

केंद्रीय मंत्री ने की अपील

गुरुग्राम से बीजेपी सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एम्स के शिलान्यास के साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियां भी इसी दिन विशाल रैली आयोजित कर शुरू की जाएगी. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को रैली में पहुंचने का आह्वान किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit