रेवाड़ी | एक बीएससी छात्र शादी समारोह में डीजे देखने गया था. वहा उसकी गला घोट कर हत्या कर दी गई. गुरुवार सुबह उसका शव गांव के दूसरे छोर पर मिला. मामला हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव डहीना का है. यह वारदात बुधवार रात की है. गुरुवार सुबह शव गांव के दूसरे छोर पर स्थित डहीना की ढाणी की गली में पड़ा मिला. पुलिस द्वारा हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
डीजे देखने गया छात्र वापिस नहीं आया
डहीना निवासी दिल्ली पुलिस में कार्यत अशोक कुमार के दो बेटे हैं. मृतक मंपू दो भाइयों में बड़ा था. 25 वर्षीय मंपू बुधवार रात करीब 9:00 बजे गांव में एक शादी समारोह में डीजे देखने गया था. ज़ब वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. गुरुवार सुबह गली में ग्रामीणों ने एक युवक का शव पड़ा देखा.
ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी गई. जिसके बाद डीएसपी अमित भाटिया व खोल एसएचओ पवन कुमार भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस द्वारा जब शव को उठाने का प्रयास किया गया तो ग्रामीणों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. तकरीबन 11:00 बजे के बाद मृतक के पिता अशोक कुमार घटनास्थल पर पहुंचे तो उनको समझा कर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया.
पुलिस द्वारा कैमरे को कब्जे में लेकर जांच शुरू की गई
फॉरेंसिक टीम समारोह में मौजूद फोटोग्राफर के कैमरों कब्जे में लेकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. ताकि यह पता लगाया जा सके कि मृतक का किसी से झगड़ा हुआ था या नहीं. डीएसपी द्वारा बताया गया है कि युवक के गले पर रस्सी से गला घुटने के निशान मिले हैं. गले व चेहरे पर भी काफी चोट के निशान है. जिससे की हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने मृतक के पिता अशोक की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!