रेवाड़ी: तेल के डिब्बे में मिली 65 लाख रुपए की नगदी पुलिस ने की जब्त, आयकर विभाग करेगा जांच

रेवाड़ी | सरसों के तेल के टीनों में 65 लाख रुपए की नगदी भरकर चरखी दादरी से अलवर ले जा रहे थे, इस नगदी को बीच में ही रेवाड़ी के जाटूसना पुलिस ने पूरी नगदी जब्त कर लिया है. इसकी जांच के लिए गुरुग्राम से आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम को भी बुलाया गया है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच चल रही है.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

police

प्राप्त सूत्रों के मुताबिक शनिवार की रात को चरखी दादरी का एक व्यापारी दो अलग-अलग गाड़ियों में रेवाड़ी से होते हुए अलवर जा रहा था. इसी दौरान जाटूसना पुलिस ने उनमें से एक गाड़ी को रोका तथा उसमें रखें रेल के डिब्बों की जांच की गई.

पुलिस जांच के दौरान गाड़ी के ड्राइवर ने बताया कि मालिक पीछे आ रहा है. वही बताएगा कि इन डिब्बों में क्या है. कुछ समय पश्चात मालिक के पहुंचने पर डिब्बों की जांच की गई, तो उसने 65 लाख रुपए की नगदी बरामद हुई. पुलिस ने इस नगदी के बारे में मालिक से पूछा तो उसने कोई भी जवाब नहीं दे पाया. इसके चलते पुलिस ने पूरी नगदी को जब्त कर लिया है,इसकी जांच भी शुरू कर दी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए गुरुग्राम के आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया है. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में व्यापारी ने बताया की उसने सरसों का तेल खरीदा है तथा वह इसका भुगतान करने जा रहा है. हालांकि वह अपने बयान को कई बार बदलता रहा. इसके चलते पुलिस ने आयकर विभाग की टीम को जांच के लिए बुलाया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit