हरियाणा में रेलयात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, 2 दिन तक रद्द रहेगी ये ट्रेनें; चेक करें लिस्ट

रेवाड़ी | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि भगत की कोठी- जम्मूतवी एक्सप्रेस और जम्मूतवी- गांधी नगर कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन 22 और 23 अक्टूबर को आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

Train Railways

कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उत्तर रेलवे द्वारा फिरोजपुर कैंट मंडल के भरोली-जम्मूतवी रेलखंड पर विजयपुर जम्मू – सांबा स्टेशन के बीच तकनीकी कार्य को लेकर ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है, जिसके चलते से रेल यातायात प्रभावित रहेगा.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

रद्द ट्रेनों की सूची

  • ट्रेन नंबर 19225, भगत की कोठी- जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन 22 अक्टूबर को भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन पठाकोट तक ही संचालित होगी. यह रेलसेवा पठानकोट- जम्मूतवी स्टेशन के बीच आंशिक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 19224, जम्मूतवी- गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन 23 अक्टूबर को जम्मूतवी के स्थान पर पठानकोट से प्रस्थान करेगी. यह रेलसेवा जम्मूतवी- पठानकोट स्टेशन के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit