रेवाड़ी: बाज़ार में सजी दुकानें, बहनें रोजाना विदेश भेज रही 20 राखियां; पोस्ट ऑफिस के बाहर लगी कतार

रेवाड़ी | रक्षाबंधन के नजदीक आते ही बहनों ने भाइयों के लिए देश से लेकर विदेशों तक राखियां भेजना शुरू कर दिया है. जिले से डाक के जरिए हर दिन 18 से 20 राखियां विदेशों में भेजी जा रही हैं. वहीं, 800 से ज्यादा राखियां देश के अंदर ही रेवाड़ी से अन्य जिलों तथा राज्यों में भेजी जा रही हैं. साथ ही, बाजार में राखियों की दुकानें भी सज़ने लगी हैं. बहनें भाइयों के प्रेम में बड़ी मात्रा में राखियां खरीदकर ले जा रही हैं.

Raksha Bandhan Rakhi

शहर में राखी बिक्री के बड़े बाजारों में से एक पेठा बाजार में मुंगेरी, लाइट घड़ी, लाइट स्पिनर, नाल की राखी, स्टॉन की राखी तथा लटकन (लुंबा) की राखी के साथ कड़े की राखी सबसे ज्यादा लोगों द्वारा पसंद की जा रही हैं. इन राखियों की कीमत 2 रुपए से लेकर 100 रुपए तक है. हालांकि, कुछ राखियां 150 रुपए तक भी मिल रही हैं लेकिन सबसे ज्यादा ग्राहक आमतौर पर सस्ती राखी ही खरीदना पसंद कर रहे हैं.

राखियों में बहनें अपने भाइयों के लिए सबसे ज्यादा मुंगेरी राखी खरीदना पसंद कर रही हैं, जिसकी डिजाइन ख़ास किस्म की है. इस राखी में छोटे-छोटे लाल नगों के साथ बड़े सफेद नग रात की रोशनी में चमकते हैं जो इस राखी को और ज्यादा सुंदर बना देते हैं. यह राखी बाजार में आसानी से 100 रुपए में मिल रही है, जिसकी ज्यादातर सप्लाई कोलकाता की फैक्ट्रियों से हो रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

महिलाओं के लिए बाजार में लटकन (लुंबा) तथा कड़े की राखियां सबसे ज्यादा प्रचलित हैं जो बाजार में लटकन 10- 40 रुपए व कड़ा वाली 20- 60 रुपए की मिल रही हैं. इन राखियों में लटकन की डिजाइन चूड़ियों की तरह तथा कड़े वाली की कड़ा की तरह डिजाइन है. इन राखियों को बहनें भाई की पत्नी के लिए खरीदती हैं. इनमें भी सुंदर- सुंदर नग हैं जो रात की रोशनी में राखी के शौन्दर्य को और ज्यादा बढ़ा देते हैं.

बच्चों के लिए मिल रही ख़ास डिजाइन की राखियां

बाजार में बच्चों के लिए भी स्पेशल ख़ास किस्म की राखियां मिल रही हैं. बच्चों के लिए डोरेमोन वाली, नोबिता वाली, शिनचान वाली, छोटा भीम वाली व अन्य तस्वीरों वाली राखियां मिल रहीं हैं. इनका मूल्य 2 रूपए से लेकर 30 रुपए तक है. इन बच्चों वाली राखियों की सबसे ख़ास बात है कि इन पर लाल, हरी, पाली व गुलाबी रंग की लाइट्स जलती हैं जो लिप- झिप- लिप- झिप जलती रहती हैं. इन लाइट्स को जलाने के लिए एक बटन लगाया हुआ है जो राखी की मुख्य डोर पर है.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

खाटू श्याम जी के भक्तों के लिए भी मिल रही राखियां

बाजार में खाटू श्याम जी के भक्तों के लिए भी स्पेशल राखियां मिल रहीं हैं. इन राखियों पर खाटू श्याम जी भगवान की तस्वीर लगी हुई है, जिस पर बाबा का नाम भी छोटे अंकों में लिखा हुआ है. इसके साथ ही, भगवान श्री कृष्ण, हनुमान जी भगवान, भोले नाथ व बालाजी बाबा के साथ अन्य देवताओं की तस्वीर वाली राखियां भी मिल रही हैं. इन राखियों को भी बहनें अधिक मात्रा में खरीद रही हैं. यह राखियां आमतौर पर 20 रुपए से लेकर 50 रुपए के बीच मिल रही हैं.

सोशल मीडिया ने प्रभावित किया राखियों का बाजार

सोशल मीडिया ने भी कुछ हद तक राखियों का बाजार प्रभावित किया है. पुराने समय में लोग राखी के त्यौहार पर रिश्तेदारियों में जाकर राखियां बांधा करते थे लेकिन अब लोग व्हाट्सएप व अन्य सोशल माध्यमों के जरिए राखी की फोटो भेजकर त्यौहार मना लेते हैं. इसके साथ ही, आजकल इमोजी से भी राखियां मनाई जाने लगी हैं. दुकानदारों ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा कम खरीददारी हो रही है.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

इस साल बढे राखियों के दाम

राखी बाजार में इस साल आई नए किस्म की राखियों में लाइट घड़ी 20 रुपए की, लाइट स्पिनर 30 रूपए की, मुंगेरी राखी 100 रूपए की, नाल की राखी 2 रुपए की, स्टॉन की राखी 10-30 रुपए की मिल रही हैं. इनमें महिलाओं के लिए लटकन (लुंबा चूड़ी वाली) 10- 40 रूपए की तथा कड़े की राखी 20- 60 रूपए की मिल रही है.

मुख्य डाकघर में शुरू हुए 2 नए काउंटर

रेवाड़ी के मुख्य डाकघर में पोस्ट मास्टर ब्रह्मप्रकाश यादव ने कहा कि डाकघर में राखियों के त्यौहार को देखते हुए डाक विभाग की ओर से स्पेशल दो काउंटर खोले गए हैं. फिलहाल, प्रतिदिन 18- 20 राखियां विदेशों में जा रही हैं और 800 से ज्यादा राखियां प्रतिदिन देश के ही अंदर राज्यों व अन्य जिलों में जा रही हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit