रेवाड़ी | हरियाणा में कुछ समय बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले ही राव इंद्रजीत सिंह अपनी ही पार्टी की मुसीबतें बढ़ा सकते हैं. दरअसल, वह चाहते हैं कि अबकी बार विधानसभा का चुनाव अपनी बेटी आरती सिंह को लड़वाएं. हालांकि, उन्होंने यह घोषणा नहीं कि वह कहां से चुनाव लड़ना चाहती हैं. बता दें कि राव इंद्रजीत सिंह दक्षिण हरियाणा के बड़े नेता और वर्तमान में मोदी सरकार में मंत्री भी हैं.
आरती सिंह कर चुकी है ये घोषणा
आरती सिंह ने द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा था, “लोग मुझे चुनाव लड़ने के लिए कह रहे हैं और मुझे समर्थन भी दे रहे हैं. मैं निश्चित रूप से चुनाव लडूंगी या तो बीजेपी की टिकट पर या निर्दलीय.” अहीरवाल के एक और बड़े भाजपा नेता राव नरवीर सिंह भी बादशाहपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर सकते हैं. वह कह चुके हैं कि चाहे उन्हें निर्दलीय ही चुनाव लड़ना पड़े वह चुनाव मैदान में जरूर उतरेंगे.
आरती सिंह को पहले भी नहीं मिला मौका
इससे पहले राव इंद्रजीत सिंह बता चुके हैं कि साल 2014 और 19 में भी उन्होंने अपनी बेटी के लिए बीजेपी से रेवाड़ी के लिए टिकट मांगी थी, लेकिन पार्टी ने आरती सिंह को मौका नहीं दिया. बीते कुछ दिनों में आरती अहीरवाल इलाके की अटेली विधानसभा सीट का दौरा कर चुकी है और भविष्य में वह बादशाहपुर, नारनौल विधानसभा क्षेत्रों का दौरा भी करेंगी.
योग्य उम्मीदवारों को ही पार्टी देगी मौका
बता दें कि भाजपा के एक वरिष्ठ नेता इंडियन एक्सप्रेस को बता चुके हैं की पार्टी चुनाव जीतने की योग्यता के आधार पर ही टिकट बांटेगी. पार्टी इस प्लान पर काम कर रही है कि वह लोकप्रिय उम्मीदवारों के बच्चों को ही मौका देगी. आरती अटेली, कोसली और नारनौल सीट से, वहीं फरीदाबाद के सांसद केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के बेटे योग्य उम्मीदवार हो सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!