रेवाड़ी । पहाड़ी रेलवे ओवरब्रिज को बनाने में बरती जा रही, कोताही की कीमत एक व्यक्ति को जान देकर गवानी पड़ी. शनिवार को घने कोहरे के कारण ब्रिज के एक हिस्से सहित टैक्सी चालक नीचे गिर गया. जिसकी वजह से चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस द्वारा लोक निर्माण विभाग व ठेकेदार पर मामला दर्ज किया गया
11 महीने पहले भी ओवर ब्रिज टूट गया था. जिसके चलते वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई थी, लेकिन लोक निर्माण विभाग की ओर से यहां अवरोधक नहीं लगाए गए थे और ना ही क्षतिग्रस्त ओवरब्रिज की मरम्मत कराई गई. मृतक के भाई ने कुल बनाने वाले ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके द्वारा पुल पर चढ़ने से पहले कोई बोर्ड नहीं लगाया गया था और लापरवाही बरती गई थी. पुलिस में दी शिकायत के अनुसार रेवाड़ी के गांव बगथला निवासी रण सिंह पुत्र महावीर यादव ने कहा उसका छोटा भाई दिनेश कुमार टैक्सी चलाता है. शनिवार की सुबह वह अपनी स्विफ्ट डिजायर कार लेकर रेवाड़ी होते हुए गुडगांव जा रहा था. रास्ते में यह हादसा हुआ.
हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
बता दे कि किसान आंदोलन के चलते हाईवे बंद होने के कारण दिनेश ने पटौदी होकर गुरुग्राम जाने का प्लान बनाया. वह गूगल मैप के सहारे चलने लगे, पहाड़ी में ओवरब्रिज बीच में से टूटा होने के बावजूद कोई बैरिकेडिंग नहीं होने से वह कार को पुल से ले जाने लगा,जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. एक वाहन चालक ने सुबह 7:30 बजे इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने दिनेश के भाई के बयान के आधार पर ठेकेदारों व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. वही लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता परमजीत ने कहा कि ब्रिज पर कोई वाहन नहीं चढ़े इसके लिए उन्होंने ड्रम लगवाए थे, परंतु वह किसी ने हटा दिए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!