बड़ी अपडेट: आज रात से बंद हो जाएगा दिल्ली रोड, बढ़ाई जा रही है सुरक्षा

रेवाड़ी । किसान आंदोलन के चलते इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के लिए पुलिस की ओर से अधिक सावधानी बरती जा रही है. गणतंत्र दिवस पर राव तुलाराम स्टेडियम की सुरक्षा कड़ी रखी जाएगी. पुलिस द्वारा पूरी जांच के बाद ही किसी को भी स्टेडियम के अंदर प्रवेश करने दिया जाएगा. 25 जनवरी की रात से 26 जनवरी के समारोह के समाधान तक दिल्ली रोड पर यातायात को बंद रखा जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

POLICE 3

रेवाड़ी में राव तुलाराम स्टेडियम के आसपास की जगहों पर धारा 144 लागू

पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोर वालों ने बताया कि पुलिस ने गणतंत्र दिवस के मद्देनजर रखते हुए जिले में सुरक्षा बढ़ाई है. जिले में भीड़ वाले स्थानों और चौराहों पर जवान तैनात किए जा रहे हैं. राव तुलाराम स्टेडियम वे लोक निर्माण विभाग गृह के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है. दोनों ही जगह पर 500 मीटर के दायरे में 5 से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर पाबंदी लगाई गई है. दोनों ही स्थानों पर किसी भी व्यक्ति को बिना पहचान पत्र के प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

अधिक संख्या  में जवानों की तैनाती की जा रही है

यदि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में 100 नंबर या 01274-225256 पर कॉल करके देख सकते हैं. रेलवे पुलिस अधीक्षक संगीता कालिया के निर्देश पर रविवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर भी रेलवे सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती की गई है. गणतंत्र दिवस पर दिल्ली रोड से राव तुलाराम स्टेडियम तक यातायात को बंद किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit