रेवाड़ी । रेवाड़ी जिले के लिए एक बड़ी सौगात वाली खबर आ रही है. रेवाड़ी जिले के गांव श्याम नगर निवासी विजय सिंह यादव ने अपने गांव के साथ-साथ रेवाड़ी का नाम भी रोशन किया.बता दे कि श्यामनगर निवासी कैप्टन श्रीचंद के परिवार में 1961 में जन्मे विजय सिंह यादव को त्रिपुरा राज्य का पुलिस महानिदेशक बनाया गया है.
त्रिपूरा कैडर के आईपीएस वीएस यादव की प्रारंभिक शिक्षा गांव के सरकारी स्कूल मे हुई. इसके बाद वह अपने पिता के साथ पंजाब के पठानकोट चले गए, और वही उन्होंने बीएससी एवं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में एमएससी में गोल्ड मेडल प्राप्त किया.
उन्होंने ज़ब पहली बार आईपीएस की परीक्षा दी तो उन्हें लोवर कैडर मिला जिसकी वजह से उन्होंने ड्यूटी ज्वाइन नहीं की. फिर वर्ष 1987 में दूसरे प्रयास में आईपीएस की परीक्षा पास की. उनके भाई राजेंद्र यादव ने बताया कि बचपन से ही बीएस यादव का सपना पुलिस अधिकारी बनने का था. चार भाई-बहनों में बीएस यादव दूसरे स्थान पर है. उनका बड़ा भाई राजेंद्र गांव में ही खेती बाड़ी का कार्य करता है. इसके अलावा उनकी दो बहने हैं. बीएस यादव के दो बच्चे हैं. उनके पिता सेना के कैप्टन के पद से सेवानिवृत्त हुए थे.
आईपीएस बीएस यादव अभी तक त्रिपुरा में ओबीसी वेलफेयर विभाग में प्रमुख सचिव का पदभार संभाल रहे थे. त्रिपुरा सरकार ने मंगलवार को एक अधिसूचना जारी करके उन्हें राज्य का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है. जिसके कारण सारे गांव में खुशी का माहौल है. इससे पहले जिला के गांव गढ़ी बोलनी निवासी भूपेंद्र यादव भी राजस्थान पुलिस के डीजीपी रह चुके हैं. वर्तमान में वह राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर अपनी सेवाएं दे रही हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!