रेवाड़ी | हरियाणा के रेवाड़ी जिले में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से डिफाल्टर उपभोक्ताओं को बिजली बिल भुगतान के लिए 31 मार्च तक का समय दिया गया था लेकिन जिले में अभी भी 15 हजार के करीब उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने अपने बकाया बिल का भुगतान नहीं किया है. इन पर निगम का करीब 50 करोड़ रुपये बकाया है. निगम की ओर से लंबित बिलों की अधिक से अधिक रिकवरी के जागरण लिए सरचार्ज माफी योजना को भी 31 मार्च तक दिया गया था.
विभाग की तरफ से होगी सख्त कार्रवाई
इसके बावजूद, उक्त उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ लेकर अपनी लंबित बिल जमा नहीं कराया. जो कोई विभाग, कंपनी या व्यक्तिगत उपभोक्ता बिजली बिल के डिफाल्टर हैं और 31 मार्च तक बिल का भुगतान नहीं किया है उनके खिलाफ अभियान चलाकर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी.
सरकारी विभागों से की 9 करोड़ की रिकवरी
निगम की ओर से मार्च महीने में आमजन के साथ- साथ सरकारी विभागों से बकाया बिलों की रिकवरी के लिए सख्ती की गई. सख्ती के चलते निगम की ओर से कई सरकारी विभागों के कनेक्शन भी काट दिए गए थे. हालांकि, बिल जमा कराने तथा एक- दो दिन में बकाया बिल जमा कराने के आश्वासन के पश्चात कनेक्शन जोड़ भी दिए गए थे.
निगम की ओर से अंतिम दिन 31 मार्च को सरकारी विभागों से भी करीब 9 करोड़ रुपये की रिकवरी की गई. हालांकि, निगम द्वारा की गई रिकवरी का सही आकड़ा दो- तीन दिनों में आनलाइन पेमेंट का डाटा अपडेट होने के पश्चात ही मिलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!डिफाल्टर उपभोक्ताओं से रिकवरी को लेकर निगम की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान कुछ कनेक्शन भी काटे गए थे. हालांकि, बिजली अदायगी करने पर उनके कनेक्शन जोड़े भी हैं. सरचार्ज माफी योजना का लाभ उठाने के लिए भी डिफाल्टर उपभोक्ताओं काफी समय दिया गया था. अब लंबे समय से डिफाल्टर चल रहे उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्रवाई को तेज किया जाएगा- मनोज यादव, अधीक्षण अभियंता बिजली