रेवाड़ी में SDM ने लिया बड़ा फैसला, मंडियों में इस वजह से आज नहीं होगी खरीद

रेवाड़ी | हरियाणा में मई का आरंभ बरसात से हो रहा है. कई जिलों में बूंदाबांदी भी देखने को मिली है. मौसम विभाग ने बारिश की प्रबल संभावना जताई है. इसी क्रम में रेवाड़ी जिले में अनाज मंडी में फसलों की खरीद को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. रेवाड़ी के एसडीएम ने फैसला लिया है कि बारिश को देखते हुए फसल की खरीद नहीं होगी. यह फैसला 1 मई के लिए लिया गया है.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

FotoJet 97 compressed

मौसम की रहेगी ये स्थिति

हरियाणा आज से एक नए पश्चिमी विक्षोभ का सामना करेगा. जहां इसका दायरा पहले 1 और 2 मई को था वहीं अब 4 मई तक यह जोरदार असर दिखाने जा रहा है. प्रदेश भर के अलग- अलग इलाकों में रुक-रुक कर हल्की से तेज बारिश हो रही है. ओलावृष्टि का भी खतरा मंडरा रहा है.

मौसम विभाग ने पूरे हरियाणा में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि हरियाणा में आज से 4 दिनों तक लगातार बारिश, आंधी और ओलावृष्टि जारी रहेगी. राज्य के लोगों को मंगलवार को भारी बारिश और ओलावृष्टि का सामना करना पड़ सकता है. मई का महीना ही बारिश और ठंड के साथ शुरू हो रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

भारी बारिश की संभावना

हरियाणा में आज से लगातार 4 दिन मौसम पूरी तरह खराब रहेगा. कब और कहां बारिश हो और ओले गिरें, कुछ भी संभव है. सभी 22 जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. गरज- चमक के साथ कुछ जिलों में बारिश और अधिकांश जिलों में ओलावृष्टि और तेज हवा चलने की प्रबल संभावना है. 2 मई को खतरा आज से ज्यादा है. 3 और 4 मई को भी बारिश का येलो अलर्ट है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit