रेवाड़ी | हरियाणा के रेवाड़ी में ज्वैलरी शॉप पर लूट मामले में चार SHO पर गाज गिरी है. एसपी गौरव राजपुरोहित ने इस मामले में बावल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर लाजपत, सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, मॉडल टाउन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश चंद और रोहड़ाई थाना प्रभारी भगवत प्रसाद को सस्पेंड करते हुए चारों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए हैं.
एक साथ 4 एसएचओ सस्पेंड
ज्वैलरी शॉप संचालकों ने तुरंत प्रभाव से लूट की सूचना पुलिस को दी थी. लूट की वारदात को अंजाम देकर सभी आरोपी बाइक से 4 थाने के क्षेत्रों से फरार हुए थे. सूचना के बाद भी चारों थाना क्षेत्र की तरफ से कोई नाकेबंदी नहीं की गई और ना ही कोई कार्रवाई अमल में लाई गई. इसके चलते एसपी ने चारों थानों के एसएचओ को सस्पेंड कर दिया है.
अपराधियों को पकड़ने में घोर लापरवाही
एसपी की ओर से जारी सस्पेंड आदेश में लिखा गया है कि इस प्रकार की आपराधिक गतिविधियों के दौरान अपराधियों को पकड़ने के लिए 3 स्तरीय सीलिंग योजना पहले से ही लागू की गई है. ज्वेलर्स डकैती के बाद सीलिंग योजना के अनुसार नाका लगाकर अपराधियों को पकड़ने के लिए सभी इकाइयों को लगभग 12.20 बजे एक वीटी फ्लैश की गई थी.
पुलिस जांच में सामने आया है कि डकैती को अंजाम देने के बाद अपराधी चारों इंस्पेक्टर/ एसएचओ के पुलिस थानों के अधिकार क्षेत्र से गुजरते हुए बाइक पर भाग गए. जो ये दर्शाता है कि उन्होंने सीलिंग योजना के अनुसार समय पर नाका न लगाकर अपराधियों को पकड़ने में घोर लापरवाही दिखाई है.
2 आरोपी गिरफ्तार
11 नवंबर की दोपहर को रेवाड़ी के बावल कस्बा स्थित कटला बाजार में कोमल ज्वेलर्स पर 3 हथियारबंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. बदमाशों ने बंदूक की नोक पर 50 ग्राम सोना, 1 किलोग्राम चांदी के अलावा 30 हजार रूपए की नकदी लूटी थी. पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपी वेदपाल हाजीपुर पातली (गुरुग्राम) और सचिन रोहतक को गिरफ्तार किया है, जबकि 2 आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!