रेवाड़ी | हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों के सफर को सुरक्षित और आरामदायक बनाने की दिशा में हरसंभव प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में 1 मई से रेवाड़ी बस स्टैंड से चंडीगढ़ तक NH-152 D से सीधी बस सेवा शुरू करने का फैसला लिया गया है. इस हाइवे से सीधी बस सेवा शुरू होने पर जहां चंडीगढ़ पहुंचने में समय कम लगेगा तो वहीं दूसरी ओर सफर भी सुरक्षित और आरामदायक हो जाएगा.
यह रहेगा समय
रेवाड़ी डिपो महाप्रबंधक रवीश हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बस रेवाड़ी से सुबह 5 बजे, कनीना से सुबह साढ़े 5 बजे और बुचावास से 5:40 बजे होते हुए चंडीगढ़ पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ से वापस रेवाड़ी के यह बस दोपहर 2 बजे रवाना होगी. इस बस का ठहराव दोनों साइड में नांगल मूंदी, सीहा, डहीना, कनीना व बुचावास में रहेगा.
रवीश हुड्डा ने बताया कि पूर्व में संचालित कोसली से जयपुर वाया डहीना, कुण्ड, मांढण, माजरी गंडला, बहरोड़ बस सेवा को बहाल कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल से पहले की भांति सुबह 6 बजे कोसली से जयपुर के लिए रवाना होगी. दोनों बसों के शुरू होने से यात्रियों को लंबे रूटों पर सीधी बस सेवा उपलब्ध होगी, जिससे सफर तय करने में कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!