हरियाणा में खाटूश्याम भक्तों के लिए आई खुशखबरी, रेलवे ने स्पेशल ट्रेन के संचालन को दिखाई हरी झंडी

रेवाड़ी | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक और अच्छी तरह सामने आई है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने खाटूश्यामजी जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत देते हुए स्पेशल ट्रेन के संचालन को हरी झंडी दिखाई है. उत्तर- पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेवाडी- रींगस- रेवाडी स्पेशल ट्रेन 3 से 31 अगस्त के मध्य अलग- अलग समयावधि में कुल 14 ट्रिप संचालित होगी.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

RAIL TRAIN

ये रहेगा शेड्यूल

रेवाड़ी- रींगस- रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन रेवाड़ी से सुबह 11:40 बजे रवाना होकर दोपहर 02:40 बजे रींगस पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में यह ट्रेन रींगस से दोपहर 3 बजे रवाना होकर शाम 06:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर ठहराव

बीच रास्ते यह ट्रेन कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit