हरियाणा के रेवाड़ी से खाटूश्याम के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरा शेड्यूल

रेवाड़ी | हरियाणा से खाटूश्याम धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी सामने आई है. राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटूश्याम धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा रेवाड़ी- रींगस- रेवाड़ी स्पेशल ट्रेनें संचालित करने का फैसला लिया गया है.

RAIL TRAIN

ये रहेगा शेड्यूल

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 09637, रेवाड़ी- रींगस स्पेशल ट्रेन 2, 3, 6, 8, 9, 10, 23, 24, 25, 29, 30 और 31 मार्च को (12 ट्रिप) रेवाड़ी से 11:40 बजे रवाना होकर 14:40 बजे रींगस पहुंचेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

इसी तरह ट्रेन नंबर 09638, रींगस- रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 2, 3, 6, 8, 9, 10, 23, 24, 25, 29, 30 और 31 मार्च को (12 ट्रिप) रींगस से 15:00 बजे रवाना होकर 18:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी.

मेले में उमड़ेगी भीड़

बता दें कि खाटूश्याम धाम पर हर महीने हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहता है. इस बार खाटूश्याम धाम पर लक्खी मेला 12 मार्च (तृतीया) से शुरू होकर 21 मार्च (द्वादशी) तक चलेगा. ऐसे में मेले पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनें संचालित करने का फैसला लिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit