हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, सरचार्ज माफी योजना की बढ़ी तारीख

रेवाड़ी | हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है. बिजली निगम की ओर से सरचार्ज माफी योजना का लाभ उठाने की तारीख बढ़ाकर 31 मार्च कर दी गई है. इससे पहले निगम की ओर से 30 नवंबर और 27 जनवरी को दो बार सरचार्ज माफी योजना की तारीख को आगे बढ़ाया गया था. रेवाड़ी जिले से करीब 10 हजार उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठा चुके हैं.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

bijli bill

बिजली निगम की ओर से वित्त वर्ष समाप्ति पर होने के कारण रिकवरी को लेकर अभियान चलाया हुआ है. इस दौरान निगम की ओर से बकाया बिल जमा नहीं कराने वाले आम उपभोक्ताओं के साथ- साथ सरकारी विभागों के भी कनेक्शन काटे जा रहे हैं. ऐसे में निगम द्वारा इस योजना की तारीख आगे बढ़ाने से लोगों को राहत पहुंचेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

इस योजना में घरेलू व व्यवसायिक श्रेणी के उपभोक्ताओं के अलावा कृषि, पंचायत एवं सरकारी विभागों को शामिल किया गया है. जिलें में इस योजना का लाभ उठाते हुए करीब 21 करोड़ रुपए का बकाया बिल निगम के पास जमा करवाया है. वहीं, निगम की तरफ से योजना के तहत करीब तीन करोड़ रुपए सरचार्ज के माफ किए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit