हरियाणा में टैक्सी चालक के बेटे का कमाल, UPSC परीक्षा में हासिल की 457वीं रैंक

रेवाड़ी | खेल मैदान की बात करें या फिर शिक्षा के क्षेत्र का जिक्र करें, तो हरियाणा की युवा पीढ़ी अपनी काबिलियत और मेहनत के दम पर सफलता के नए आयाम स्थापित कर रही है. लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियां भी खेलों से लेकर शिक्षा क्षेत्र में कामयाबी हासिल कर प्रदेश का गौरव बढ़ा रही है. वहीं, कल UPSC सिविल सर्विस परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित किया गया है, जिसमें हरियाणा के कई युवाओं ने उपलब्धि हासिल की है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

Rewari Shivam UPSC

टैक्सी चालक के बेटे ने किया कमाल

मूल रूप से गांव नांगल निवासी व वर्तमान में शहर के गुलाबी चौक पर रहने वाले शिवम ने UPSC में 457वीं रैंक हासिल कर जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है. उनके पिता हरदयाल टैक्सी चलाते हैं. अपने दूसरे प्रयास में उन्होंने इस खास उपलब्धि को हासिल किया है. इससे पहले वह IIT की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में भी सफलता प्राप्त कर आईआईटी गुवाहाटी में बीटेक की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

कठिन परिश्रम सफलता की कुंजी

शिवम ने बताया कि उन्होंने UPSC की परीक्षा पास करने के लिए दिल्ली में कोचिंग ली और वहीं पर रहते हुए कड़ा परिश्रम कर इस खास उपलब्धि को हासिल किया है. उनके पिता हरदयाल ने कहा कि भले ही वो कम पढ़े- लिखे हो, लेकिन शिक्षा के महत्व को अच्छी तरह से जानते हैं. इसलिए बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उन्हें आदर्श नागरिक बनाने का सपना देखा था जो अब पूरा होने लगा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

शिवम ने बताया कि वो समय प्रबंधन, लगातार मेहनत करना, आवश्यकतानुसार इंटरनेट मीडिया का सदुपयोग करते हुए 10 से 12 घंटे की पढ़ाई करते थे. उन्होंने कहा कि यदि आप किसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए सच्ची लगन से मेहनत करते हैं तो सफलता एक दिन आपके कदमों को अवश्य चूमती है. कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit