रेवाड़ी । हरियाणा मे कृषि कानूनों के के विरुद्ध किसानों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है. जिसके चलते किसानों ने दिल्ली बॉर्डर के साथ अन्य बॉर्डरो को सील कर रखा है. इसी दिशा में किसानों द्वारा रेवाड़ी में आंदोलन किया गया. जिसके चलते हरियाणा सरकार द्वारा किसानों पर पुलिस कार्रवाई की गई. पुलिस फोर्स द्वारा किसानों पर कार्यवाही करने के लिए आंसू गैस के गोले का प्रयोग किया गया.
आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री की तुलना जनरल डायर से की
आम जनता पार्टी ने हरियाणा सरकार के इस रुख को बिल्कुल गलत बताया है और कड़ी आलोचना की है. आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा कि सरकार देश के किसानों के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही है. उन्होंने कहा कि वह वीडियो देख कर हैरान हो गए. उन्हें लगा जैसे भारत और पाकिस्तान का फिर से युद्ध छिड़ गया हो.
जब उन्होंने इसका वीडियो देखा तो उन्हें यकीन नहीं हुआ कि यह वीडियो हरियाणा के रेवाड़ी का है. उन्होंने कहा कि क्या देश मे किसानों के साथ ऐसा सुलूक किया जाता है. क्या वह देश के दुश्मन है जो उनके खिलाफ आंसू गैस के गोलों का प्रयोग किया जा रहा है. उन्होंने हरियाणा सरकार व पुलिस की कार्यवाही की तुलना जलियांवाला बाग हत्याकांड से की. उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तुलना जनरल डायर से की.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!