रेवाड़ी | हरियाणा के रेवाड़ी- महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी- नारनौल लाइन पर बनने वाले ओवरब्रिज अंडरपास के निर्माण को लेकर टेंडर आमंत्रित कर लिए गए हैं. हरियाणा स्टेट रोड एवं ब्रिज डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (एचएसआरडीसी) की ओर से टेंडर आमंत्रित किए गए हैं. 12 अप्रैल तक टेंडर के लिए आवेदन किया जा सकेगा तथा टेक्निकल क्वालिफिकेशन बिड 13 अप्रैल को खोली जाएगी.
74 करोड़ 77 लाख की लागत से होगा निर्माण
फाइनेंशियल बिड के लिए तारीख अभी निश्चित नहीं है. 74 करोड़ 77 लाख रुपये की लागत से लेवल क्रासिंग संख्या तीन और लेवल क्रासिंग संख्या 59ए पर इंटीग्रेटेड ओवरब्रिज का निर्माण होना है. वहीं, लाइनों के नीचे से अंडरपास भी बनना है. यहां ओवरब्रिज और अंडरपास बनने से हजारों लोगों को लाभ मिलेगा क्योंकि यहां फाटक बंद रहने के कारण दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है.
अब निर्माण सिरे चढ़ने की उम्मीद
रेवाड़ी – महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी- नारनौल लाइन दोनों साथ- साथ ही निकल रही है. इन दोनों ही लाइनों पर बने फाटक परेशानी का सबब बने हुए हैं. इन फाटकों के चलते महेंद्रगढ़ रोड और बेरली रोड दोनों पर दिनभर जाम लगा रहता है. दिनभर में बड़ी तादाद में ट्रेन इन रेलवे लाइनों से गुजरती हैं. ऐसे में ये फाटक अकसर बंद ही रहते हैं जिसके चलते इन दोनों ही मार्गों पर हजारों राहगीर हर रोज परेशान होते हैं.
2021 में रेलवे बोर्ड की और से प्रस्ताव को मंजूर
जुलाई 2019 में प्रदेश सरकार नेनारनौल व महेंद्रगढ़ दोनों लाइनों पर बनने वाले ओवरब्रिज को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी थी तथा इसके बाद यह प्रस्ताव रेलवे के पास चला गया था. लंबी मशक्कत के बाद नवंबर 2021 में रेलवे बोर्ड की और से प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया था.
22 जुलाई 2022 को इस ओवरब्रिज अंडरपास की जीएडी को भी मंजूरी मिल गई थी. इसके टेंडर का ही काम बीते कई महीनों से अटका हुआ है जिसके भी सप्ताहभर में सिरे चढ़ने की पूरी उम्मीद है.
चार लेन ओवरब्रिज का होगा निर्माण
दोनों लाइनों पर बनेगा फोर लेन ओवरब्रिज चूंकि महेंद्रगढ़ और नारनौल दोनों लाइनों पर एक ही ओवरब्रिज बनना है इसलिए इसकी ड्राइंग इंटीग्रेटेड ओवरब्रिज की पास हुई है. प्रदेश सरकार की तरफ से इस ओवरब्रिज के लिए 74 करोड़ 77 लाख रुपये पहले ही मंजूर किए जा चुके हैं. हरियाणा राज्य सड़क एवं पुल विकास निगम की ओर से ओवरब्रिज अंडरपास के लिए राज्य के हिस्से का काम किया जाएगा. दोनों लाइनों पर चार लेन ओवरब्रिज का निर्माण होगा.
शहरवासियों का पूरा होगा सपना
पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास ने कहा कि शहरवासियों का सपना पूरा होने जा रहा है. दो साल में ओवरब्रिज बनकर तैयार होगा. विधायक रहने के दौरान उन्होंने अपने स्तर पर इस प्रोजेक्ट के लिएहर स्तर पर प्रयास किए थे. उन्होंने इस प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि जिस भी कंपनी को टेंडर दिया जाए उससे शीघ्रता से काम शुरू कराया जाए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!