रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय बाइक फंसी, तभी आ गई ट्रेन और फिर…….

रेवाड़ी । हरियाणा के जिला रेवाड़ी के बावल कस्बे में एक पीड़ायुक्त दुर्घटना होते होते टली. दो युवकों की जान बची. लेकिन उन दोनों ने अपनी आंखों से बाइक के परखच्चे उड़ते हुए देखा. अगर वे अपनी जान बचाकर ना भागते तो उनके भी परखच्चे उड़ जाते. यह बात चुभने वाली तो है लेकिन सच है.

rewari news

जो गलती इन दोनों युवाओं ने की ,वैसे गलती किसी को नहीं करनी चाहिए . यह दोनों युवक बाइक के साथ रेलवे ट्रैक को पार करने की कोशिश कर रहे थे. बाइक अचानक बीच में ही फंस गई. वे दोनों युवक बाइक को निकालने की कोशिश कर रहे थे कि तभी उन्हें ट्रेन का सिगनल सुनाई दिया. दिल्ली से जयपुर जा रही बरेलीभुज एक्सप्रेस बावल स्टेशन से गुजरनी थी .

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

ट्रैन की गति इतनी तेज थी कि वह कुछ ही सेकेंड्स में उनके करीब आ गई ,यह देखकर दोनों युवक घबरा गए और बाइक छोड़कर ट्रक से बाहर निकल गए और उसके बाद का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए. इन दोनों युवकों के मुंह से निकला जान बची तो लाखों पाए. भूलकर भी कभी भी रेलवे ट्रैक पार नहीं करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit