रेवाड़ी में जिला परिषद के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इस दिन, यहां होगी मतगणना

रेवाड़ी | 18 जिला परिषद के विजेताओं का फैसला 27 नवंबर को होगा. मतपेटियों में 5,59,805 मतदाताओं द्वारा भाग्य का फैसला होगा. राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा के निर्देशानुसार, जिला परिषद रेवाड़ी के गत बुधवार, 9 नवंबर को संपन्न हुए मतदान की मतगणना रविवार, 27 नवंबर को प्रात: 8 बजे से सेक्टर-18 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय व जैन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी में व जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं डीसी अशोक कुमार गर्ग के मार्गदर्शन में की जाएगी.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

Eelection Result Counting

दिए ये निर्देश

सहायक रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) व एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि रेवाड़ी, खोल, बावल, धारूहेड़ा व डहीना खंड की मतगणना सेक्टर-18 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय रेवाड़ी तथा खंड जाटूसाना व नाहड़ की मतगणना जैन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी में की जाएगी. उन्होंने जिला परिषद के सभी प्रत्याशियों को निर्देश देते हुए कहा है कि वे स्वयं या उनके चुनाव अभिकर्ता मतगणना के लिए निर्धारित तिथि व समय अनुसार मतगणना स्थान पर पहुंचना सुनिश्चित करें.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

जिले में बनाये गए कुल 662 बूथ

जिले में कुल 662 बूथ बनाए गए थे, जिनमें से 52 संवेदनशील और 30 अति संवेदनशील थे. मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुंचीं. मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. जिले में आठ हजार कर्मचारी चुनाव कार्य में लगे थे. फिलहाल, चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए हैं. अब सभी उम्मीदवार अपनी जीत का इंतजार कर रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit