रेवाड़ी | हरियाणा सरकार (Haryana Govt) प्रदेशभर में सड़क कनेक्टिविटी बेहतर करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. इसी कड़ी में रेवाड़ी (Rewari) जिले की औद्योगिक नगरी के रूप में प्रसिद्ध धारूहेड़ा क्षेत्र के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि जर्जर हालत में पहुंच चुके धारूहेड़ा के भटसाना रोड़ को ठीक करवाने की मांग उठा रहे लोगों को अब जाकर राहत मिली है.
2 करोड़ रूपए खर्च होंगे
जैसे ही जानकारी सामने आई कि 2 करोड़ रूपए की लागत से भटसाना रोड़ का पुनर्निर्माण होगा तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस रोड़ को सीमेंटेड बनाने का काम शुरू हो चुका है. इस सड़क मार्ग के दुरस्त होने से धारूहेड़ा क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गांवों के लोगों का सफर न केवल आरामदायक होगा बल्कि उन्हें ट्रैफिक जाम से भी निजात मिलेगी.
आरामदायक होगा सफर
बता दें कि धारूहेड़ा के बिजली विभाग कार्यालय से गांव भटसाना, द्वारकाधीश सोसायटी व दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे (NH- 48) को जोड़ने वाले इस मार्ग को बनाने का प्रस्ताव साल 2021 में पारित हुआ था, लेकिन इसके टेंडर की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी. करीब 1 किलोमीटर लंबे इस सड़क मार्ग के जर्जर होने से उक्त गांवों व नेशनल हाईवे पर जाने के लिए लोगों को भगत सिंह चौक पर जाना पड़ता था, लेकिन अब लोगों को इस समस्या से भी निजात मिलेगी.
धारूहेड़ा नगर पालिका के सचिव प्रवीण चिकारा ने कहा कि भटसाना रोड़ के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है और इसपर 2 करोड़ की लागत राशि खर्च होगी. यह सड़क बिल्कुल जर्जर हालत में पहुंच चुकी थी और लोगों को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने के लिए इधर- उधर से होकर गुजरना पड़ता था, लेकिन अब लोगों का सफर आरामदायक हो जाएगा और वे कम समय में अपने ठिकाने पर पहुंच सकेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!