हरियाणा में यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेवाड़ी- जयपुर के बीच चलने वाली ये ट्रेनें आज और कल रहेगी रद्द

रेवाड़ी | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया है कि जयपुर मंडल पर गांधीनगर जयपुर- गैटोर जगतपुरा स्टेशन के बीच तकनीकी कार्य के चलते रेलवे की ओर से ब्लॉक किया गया है. इसकी वजह से रेल यातायात प्रभावित रहेगा. उन्होंने बताया कि इस वजह से जयपुर- रेवाड़ी और रेवाड़ी- जयपुर ट्रेनें आज और कल यानि 2 दिन तक रद्द रहेगी.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

Train Cancelled

रद्द ट्रेनों की सूची

  • ट्रेन नंबर 09635, जयपुर- रेवाड़ी ट्रेन 19 और 20 जनवरी को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 09636, रेवाड़ी- जयपुर ट्रेन 19 और 20 जनवरी को रद्द रहेगी.

LHB कोच से संचालित होगी ये ट्रेन

कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेवाड़ी के रास्ते सफर करने वाली ट्रेन नंबर 19565/ 19566, ओखा- देहरादून- ओखा एक्सप्रेस ओखा से 26 जनवरी से तथा देहरादून से 28 जनवरी से LHB कोच से संचालित होगी. इस ट्रेन में LHB रैंक के एक सैकंड एसी, 4 थर्ड एसी इकोनॉमी, 6 द्वितीय शयनयान, 3 साधारण श्रेणी सहित कुल कोचों की संख्या का आंकड़ा 16 होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit