हरियाणा के इस शहर को मिला Clean City का अवार्ड, 1 अक्टूबर को राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित

रेवाड़ी | देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव जोरों- शोरों से मनाया जा रहा है और इसी कड़ी में स्वच्छ भारत मिशन के तहत हरियाणा के रेवाड़ी जिले ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. बता दें कि जिला रेवाड़ी की धारुहेड़ा नगरपालिका को स्वच्छ शहर के अवार्ड से नवाजा जाएगा. आगामी 1 अक्टूबर को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में यह सम्मान समारोह आयोजित होगा जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कर- कमलों से धारुहेड़ा नगरपालिका को यह अवार्ड मिलेगा.

SAFAI

रेवाड़ी उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने नगरपालिका धारुहेड़ा की इस उपलब्धि को शानदार बताया और कहा कि इस उपलब्धि के लिए जिलावासी व प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि रेवाड़ी जिले के लोगों के लिए गौरव की बात है कि स्वच्छ भारत मिशन में रेवाड़ी के योगदान को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि किसी भी शहर या कस्बे के ऐसी उपलब्धि हासिल करने में किसी व्यक्ति विशेष का नहीं, बल्कि समूचे लोगों का योगदान होता है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन से लोगों में साफ सफाई रखने के प्रति जागरूकता पैदा हुई है और लोग अपने आसपास के क्षेत्र को साफ सुथरा रखनें में बढ़ चढ़कर सहयोग दे रहे हैं.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

नपा का अवार्ड उपायुक्त को समर्पित

जिला नगर आयुक्त डॉ सुभिता ढाका ने धारुहेड़ा नगरपालिका को स्वच्छ शहर के रुप में मिल रहे अवार्ड पर खुशी जताई और कहा कि उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग के नेतृत्व से ही इस उपलब्धि को हासिल करने में कामयाब मिली है. उपायुक्त अशोक कुमार के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में अब रेवाड़ी शहर सहित अन्य शहरों को साफ सुथरा रखनें का अभियान चलाया जाएगा और लोगों को सफाई रखने के प्रति जागरूक किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

उन्होंने कहा कि यह अवार्ड उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग को समर्पित किया जाता है और यह अवार्ड से पूरे जिले में प्रेरणा का संचार करेगा और आमजन भी स्वच्छ शहर अभियान में शामिल होकर पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit