हरियाणा में कमरा तो राजस्थान में आंगन, बड़ी दिलचस्प है दो राज्यों के बॉर्डर पर पड़ने वाले इस घर की कहानी

रेवाड़ी | हिंदी फिल्म रिफ्यूजी का एक गीत “पंछी, नदियां, पवन के झोके.. कोई सरहद न इन्हें रोके..” गाना बहुत मशहूर हुआ था. इस गाने में बताया गया है कि पक्षियों, हवा और पानी की कोई सीमा नहीं होती है लेकिन कई देशों के बीच सीमा विवाद आज भी एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है. सीमा यानि सरहदों को लेकर दुनिया भर के देशों में विवाद हैं मगर इन सबके बीच सीमा पर एक घर ऐसा भी है जिसके कमरे हरियाणा में और आंगन राजस्थान में हैं.

Haryana Rajasthan Border Home

हरियाणा और राजस्थान दोनों तरफ खुलता है दरवाजा

राजस्थान के अलवर जिले में बाईपास पर एक घर स्थित है जिसके कमरे हरियाणा में और आंगन राजस्थान में स्थित है. एक कमरा हरियाणा में तो दूसरा राजस्थान में खुलता है. घर एक है लेकिन रहते दो भाई हैं. कागज़ों में एक हरियाणवी तो दूसरा राजस्थान का सदस्य है. चाचा हरियाणा में पार्षद रह चुका है और भतीजा वर्तमान में राजस्थान में पार्षद हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

1960 में बसा था ये परिवार

हरियाणा के रेवाड़ी ज़िले और राजस्थान के अलवर ज़िले की सीमा पर पड़ने वाले इस मकान में साल 1960 में चौधरी टेकराम दायमा यहां रहने आए थे. अब उनके दो बेटे कृष्ण और ईश्वर दायमा अपने- अपने परिवारों के साथ एक छत के नीचे रहते हैं. ईश्वर दायमा के सारे सरकारी दस्तावेज़ जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी आदि राजस्थान के हैं. वहीं, उनके भाई कृष्ण के सभी दस्तावेज़ हरियाणा के है.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

राजस्थान से आता है पानी

एक ही छत के नीचे परिवार के सभी सदस्य बिना किसी मनमुटाव के रहते हैं. घर के सदस्यों का कहना है कि उन्हें तो दो राज्यों की सीमा के बीच रहने की आदत पड़ गई है लेकिन जब कोई रिश्तेदार या बाहरी व्यक्ति घर आता है और उसे इस बात का पता चलता है तो वह हैरान रह जाता है. घर में दोनों राज्यों का बिजली कनेक्शन है. राजस्थान से नल के जरिए आने वाले पानी से हरियाणा में रखी पानी की टंकी भरती है.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

वहीं, घर के सदस्यों को मोबाइल नेटवर्क को लेकर थोड़ी बहुत परेशानी झेलनी पड़ती है लेकिन अब आदत हो चुकी है. नेटवर्क और थोड़ी बहुत समस्या तक तो बात ठीक है लेकिन इलाका बदल जाने पर ‘ये हमारे थाने में नहीं पड़ता’ कहने वाली पुलिस इस घर को कैसे डील करती होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit