रेवाड़ी । बगैर टिकट एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने वाला युवक ही नकली टीटीई बनकर सवारियों की टिकट चैक करने लग गया. इतना ही नहीं नकली टीटीई बनें युवक ने बिना टिकट यात्रा करने व आरक्षित सीटों पर बैठे 8 व्यक्तियों से जुर्माने के रूप में 4100 रुपए भी वसूल लिए. वसूलें गए रुपयों की पर्ची न देने पर यात्रियों को शक हुआ तो उन्होंने उस युवक से आईकार्ड दिखाने को कहा , जिसके चलते नक़ली टीटीई बनें युवक का भेद खुल गया . सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया.
प्राप्त जानकारी अनुसार , ऋषिकेश से उदयपुर जा रही एक एक्सप्रेस ट्रेन जब गुरुग्राम पहुंची तो एक युवक टीटीई की यूनिफॉर्म पहने सवारियों की टिकट चेक करने लगा और बिना टिकट यात्रा कर रहे लोगों से जुर्माना भी वसूलने लग गया. जुर्माने की रसीद न देने पर लोगों को युवक पर शक हुआ तो उन्होंने टीटीई से अपना आईकार्ड दिखाने को कहा. इसे लेकर यात्रियों व नकली टीटीई में बहस शुरू हो गई. यात्रियों का शोर सुनकर आरपीएफ और असली टीटीई भी मौके पर वहां पहुंच गए और उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. जिसके बाद उन्होंने नकली टीटीई को रेवाड़ी जीआरपी थाना पुलिस के हवाले कर दिया.
8 लोगों से वसूलें 500-500 रुपए
जीआरपी जांच अधिकारी दयाराम ने बताया कि आरोपी की पहचान दिल्ली के उत्तम नगर निवासी सुरेश कुमार के रूप में हुई है. पुछताछ में सामने आया कि आरोपी इस ट्रेन में दिल्ली से सवार होकर राजस्थान जा रहा था. वह खुद भी बिना टिकट सफर कर रहा था. जीआरपी थाना पुलिस ने अनुमान जताया है कि आरोपी पहले भी इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देता रहा है लेकिन पकड़ में पहली बार आया है. पुलिस ने बताया कि नकली टीटीई बनें युवक ने 8 लोगों से 500-500 रुपए व एक से 100 रुपए जुर्माने के रूप में वसूलें थे. जीआरपी थाना पुलिस ने आरोपी युवक से अवैध रूप से वसूली गई राशि को भी बरामद कर लिया है. फिलहाल जीआरपी थाना पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया है और विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!