रेवाड़ी | राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटूश्याम आने- जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेल प्रशासन द्वारा रेवाड़ी से दो विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी. रेवाड़ी-रींगस एवं जयपुर-रींगस-रेवाड़ का संचालन 25 फरवरी से 5 मार्च तक किया जायेगा. इसके अलावा, जयपुर-रींगस-सीकर मेला स्पेशल का संचालन 27 फरवरी से किया जायेगा.
वहीं, जयपुर-सादुलपुर का विस्तार सिरसा तक और जयपुर-लोहारू का विस्तार बठिंडा स्टेशन तक किया गया है. इन ट्रेनों के संचालन और विस्तार से खाटू मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी.
ये रहेगा ट्रेनों के संचालन का समय
उत्तर- पश्चिम रेलवे मंडल जयपुर के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन 25 फरवरी से 5 मार्च तक चलाया जा रहा है. यह विशेष ट्रेन प्रतिदिन जयपुर से रवाना होगी. सुबह 9:35 बजे और दोपहर 2:25 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी.
रेवाड़ी से यह ट्रेन दोपहर 3 बजे जयपुर लौटकर शाम 5.50 बजे रींगस और शाम 7.20 बजे जयपुर पहुंचेगी. इस दिन से रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी मेला स्पेशल का संचालन किया जाएगा. यह ट्रेन रेवाड़ी से रात 10.50 बजे रींगस के लिए रवाना होगी और 1.50 बजे पहुंचेगी. यह दोपहर 2.10 बजे रींगस से चलकर सुबह 5.15 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
ट्रेन का दोनों दिशाओं में खोरी, कुंड, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मावड़ा, नीमका थाना, कांवट, श्रीमाधोपुर और रींगस में ठहराव होगा. इसके अलावा, 27 फरवरी से एक और जयपुर-सीकर मेला स्पेशल भी शुरू की जा रही है. रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि इनके अलावा मेले के दौरान जयपुर-सादुलपुर पैसेंजर ट्रेन को भी सिरसा तक बढ़ाया गया है. जयपुर-लुहारू स्पेशल पैसेंजर को भी पंजाब के बठिंडा तक बढ़ाया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!