रेवाड़ी । हरियाणा के रेवाड़ी जिले में हुए दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और दो युवक बेहोश हुए हैं. दरअसल शहर के रामगढ़ रोड़ स्थित एक मुर्गी फार्म के एक कुएं में बकरी गिर गई थी. कुएं में जहरीली गैस का प्रभाव होने से बकरी को बचाने उतरे दोनों युवकों की मौत हो गई जबकि उन्हें बचाने के लिए उतरे दो युवक बेहोश हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया.
सदर थाना पुलिस ने जानकारी दी कि सुबह फॉर्म के कुएं में एक बकरी गिर गई थी. बकरी को बचाने के लिए यहीं फॉर्म पर काम करने वाले यूपी के धर्मपुर निवासी दुर्गेश कुएं में उतरा तो वह बेहोश होकर गिर गया. फिर बिहार के मुंगेर निवासी मनीष कुएं में उतरा तो वह भी बेहोश हो गया. बाद में उन दोनों को बचाने के लिए दो और युवक कुएं में उतरे तो उन पर भी बेहोशी छाने लगी. लेकिन समय रहते दोनों को बाहर निकाल लिया गया जिससे उनकी जान बच गई.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्गेश व मनीष को बाहर निकालकर हस्पताल पहुंचाया , जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं बेहोश हुए दोनों युवकों का उपचार चल रहा है. पुलिस ने बताया कि कुएं का काफी समय से इस्तेमाल नहीं हो रहा था जिस कारण कुएं में जहरीली गैस बनी हुई थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!